नैनीताल शहर में केवल 82 पंजीकृत टैक्सी बाइकों का ही होगा संचालन

नैनीताल, 4 अप्रैल (हि.स.)। आगामी पर्यटक सीजन को देखते हुए जनपद नैनीताल में पर्यटकों और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ की संभावना को ध्यान में रखकर प्रशासन ने व्यापक तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी क्रम में गत 28 मार्च 2025 को आयोजित बैठक में लिये गये निर्णयों की प्रगति की समीक्षा और अतिरिक्त सुझावों पर विचार-विमर्श तथा पर्यटन सीजन के दौरान नैनीताल, भीमताल, भवाली और मुक्तेश्वर जैसे प्रमुख स्थानों पर यातायात व्यवस्था, पार्किंग और अन्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से गुरुवार को संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल की अध्यक्षता में दूसरी बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में प्रस्ताव रखा गया कि 15 मई से 30 जून तक पर्यटन सीजन मानते हुए इस अवधि में विशेष व्यवस्था लागू की जाए। जब 70 प्रतिशत पार्किंग क्षेत्र भर जाये, तभी वाहनों का प्रवेश रोका जाये, ताकि नगरपालिका को धनराशि का नुकसान न हो और पर्यटकों को असुविधा से बचाया जा सके। साथ ही स्थानीय व्यवसायियों के हितों की रक्षा भी सुनिश्चित की जाये। साथ ही अनाधिकृत रूप से संचालित किराये की बाइकों को बंद करने, अवैध पार्किंग पर चालान करने और तल्लीताल में व्यापारियों के लिए पार्किंग का स्थान चिह्नित करने का सुझाव भी आया। इसके साथ ही लिंक मार्गों पर एकतरफा यातायात लागू करने, शटल सेवा की संख्या बढ़ाने और इसकी गुणवत्ता सुधारने की बात भी कही गयी। इसके अतिरिक्त कैंची धाम से आने वाले वाहनों के लिए भवाली में मस्जिद तिराहे पर पार्किंग, भीमताल में पानी और सफाई की व्यवस्था, और भवाली के होम स्टे पर्यटकों को नियमों से छूट देने जैसे प्रस्ताव भी सामने आये।

इसके अलावा उच्च न्यायालय बार एशोसिएशन ने मल्लीताल में चीना बाबा चौराहे से रिक्शा स्टैण्ड तक खड़ी स्कूटी और मोटरसाइकिल हटाने, अण्डा मार्केट तक नाले पर पार्किंग बनाने, लेक ब्रिज चुगी को बल्दियाखान या खुर्पाताल जैसे स्थानों पर स्थानांतरित करने और टैक्सी बाइकों को केवल स्थानीय निवासियों तक सीमित करने का सुझाव दिया। इन प्रस्तावों पर विचार-विमर्श के बाद तत्काल लागू करने योग्य निर्णय लिये गये।

बैठक में लिये गये प्रमुख निर्णय

पार्किंग और शटल सेवा: जिन पर्यटकों ने होटल बुकिंग नहीं की है या जिनके होटल में पार्किंग नहीं है, उनके वाहनों को हल्द्वानी से आने पर रूसी बायपास और कालाढूंगी से आने पर नारायण नगर में अस्थायी पार्किंग में रोका जायेगा।

टैक्सी बाइकों का सत्यापन: परिवहन विभाग के अनुसार, नैनीताल में केवल 82 टैक्सी बाइक पंजीकृत हैं। इनका सत्यापन कर पहचान स्टीकर लगाया जायेगा। अवैध बाइकों को सीज या चालान किया जायेगा।

यातायात प्रबंधन: शटल सेवा और टैक्सी नेशनल होटल से आगे नहीं जायेंगी। तल्लीताल में हिमालय होटल और मल्लीताल में घोड़ा स्टैण्ड पर एक समय में दो वाहन ही खड़े होंगे।

शटल सेवा की गुणवत्ता: शटल वाहनों की संख्या बढ़ायी जायेगी और इनमें दर सूची अनिवार्य होगी। वाहनों पर “शटल सेवा” स्पष्ट अंकित होगा।

भवाली और भीमताल की व्यवस्था: भवाली में होम स्टे व्यवसायियों की सूची का सत्यापन पर्यटन विभाग करेगा। नैनीताल, भवाली और भीमताल की पार्किंग में पानी छिड़काव जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण और सफाई का दायित्व नगरपालिका का होगा।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

   

सम्बंधित खबर