दॉयांग परियोजना के चार गेट खोलने से सरूपथार में बाढ़, 500 से अधिक लोग प्रभावित

गोलाघाट (असम), 16 सितम्बर (हि.स.)। दॉयांग जलविद्युत परियोजना के चार गेट खोलने से सरूपथार के कई इलाकों में भीषण बाढ़ आ गई है।

बाढ़ की चपेट में बोरबिल गांव के 500 से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है।

इधर, दॉयांग नदी का जलस्तर और बढ़ने की आशंका से स्थानीय लोगों में चिंता बढ़ गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर