ऑपरेशन साइबर शील्ड अभियानः ऑनलाइन सट्टा खिलाकर धोखाधड़ी करने वाले दर्जन से अधिक बदमाश गिरफ्तार

जयपुर, 21 जनवरी (हि.स.)। मुहाना थाना पुलिस ने मंगलवार के ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत कार्रवाई करते हुए ऑनलाइन सट्टा खिलाकर लोगों से धोखाधड़ी करने वाले एक दर्जन से अधिक बदमाशों को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने मौके से बड़ी संख्या में इलेक्ट्रोनिक उपकरण जब्त किए हैं। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ करने में जुटी है।

सहायक पुलिस आयुक्त मानसरोवर (प्रशिक्षु) आदित्य कांकड़े ने बताया कि मुहाना थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि थाना इलाके के हाज्यावाला में चल रहे कॉल सेंटर पर ऑनलाइन सट्टा खिलाकर लोगों से धोखाधड़ी की जा रही है। इस पर पुलिस टीम का गठन कर छापेमारी की गई। जहां पुलिस मौके से चौदह युवकों को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा पुलिस को मौके से कॉल सेंटर पर 4 लैपटॉप, 53 मोबाइल फोन, इंटरनेट राउटर, डोंगल समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जब्त की। साथ ही बदमाशों के 37 बैंक खातों की जानकारी मिली। जिस पर हुए ट्रांजेक्शन को लेकर बैंक से डिटेल ली जा रही है। इन बैंक खातों में कितना ट्रांजेक्शन अब तक हुआ यह लोग उस पैसे का उपयोग कैसे और किन कामों में किया करते थे। इसकी भी जांच की जा रही है। जांच टीम को मौके से दो रजिस्टर भी मिले हैं जिनमें दो करोड़ का दो महीने का हिसाब-किताब मिला है। गिरफ्तार आरोपित डायमंड एक्सचेंज समेत दस आईडी से ठगी का कारोबार चला रहे थे। आरोपित सोशल मीडिया के जरिए देशभर के लोगों से संपर्क करते और फिर उन लोगों को आईडी मुहैया कराकर बैटिंग एप्लीकेशन के जरिए ठगी का शिकार बनाते। 10 प्रतिशत कमीशन का लालच देकर आईडी प्रोवाइड कराकर फर्जी तरीके से खोले गए अकाउंट में रुपये ट्रांसफर करवा लेते थे। फिर उस आईडी को बंद कर देते थे। लोगों से धोखाधड़ी करने के लिए बदमाश सोशल मीडिया पर 5 हजार रुपये प्रतिदिन के हिसाब से विज्ञापन भी सर्कुलेट करते। विज्ञापन देखकर अधिक मुनाफा कमाने के लालच में आम लोग इनके जाल में फंस जाते। गिरोह का सरगना रजत कुमार है जो पुलिस की पकड़ से दूर है। फिलहाल पुलिस मोबाइल फोन और अकाउंट के आधार पर ठगी के नेटवर्क को खंगालने में जुट गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

   

सम्बंधित खबर