सोनीपत: रेलगाड़ी पर पथराव रोकने को ऑपरेशन दोस्ती अभियान शुरू
- Admin Admin
- Jul 18, 2025
सोनीपत, 18 जुलाई (हि.स.)। दिल्ली-अंबाला रेल मार्ग पर रेलगाडियों पर हो रहे लगातार पथराव
की घटनाओं ने रेलवे प्रशासन ने गंभीर से लिया है। इसी के मद्देनज़र रेलवे सुरक्षा बल
ने ऑपरेशन दोस्ती नामक विशेष अभियान की शुरुआत की है, जिसका उद्देश्य न केवल पथराव
की घटनाओं को रोकने के साथ साथ यात्रियों को जागरूक कर इस अपराध में संलिप्त लोगों
के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करना भी है।
हाल ही में सोनीपत और राठधना स्टेशनों के मध्य 11 जुलाई को अमृतसर शताब्दी एक्सप्रेस पर पथराव हुआ। इससे पहले 13 जून को चंडीगढ़
से दिल्ली होते हुए अजमेर जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव किया
गया था। इन घटनाओं से यात्रियों में भय का माहौल बना और आरपीएफ ने गश्त बढ़ाने के साथ
यह अभियान शुरू किया।
आरपीएफ ने संवेदनशील माने गए क्षेत्रों राठधना-नरेला सेक्शन,
हरसाना कलां, सुंदर सावरी कॉलोनी, शनि मंदिर क्षेत्र, ईदगाह कॉलोनी, ज्ञान नगर और गांव
बैंयापुर खुर्द में विशेष निगरानी शुरू कर दी है। इन इलाकों में अकसर बच्चे खेल-खेल
में पत्थर फेंक देते हैं, जिससे जानलेवा घटनाएं हो सकती हैं।
सोनीपत स्टेशन और आसपास के इलाकों में आरपीएफ ने जन-जागरूकता
कार्यक्रम भी आयोजित किए, जिसमें बताया गया कि ट्रेनों पर पथराव करना भारतीय रेलवे
अधिनियम के तहत अपराध है। दोषी पाए जाने पर 5 साल तक की सजा और 10 हजार रुपये तक जुर्माना
हो सकता है।
थाना प्रभारी, आरपीएफ सोनीपत, संगम यादव ने लोगों से अपील
की है कि वे इस अपराध से दूर रहें और जागरूकता अभियान में सहयोग करें, ताकि यात्रियों
की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। आरपीएफ ने स्पष्ट किया है कि ट्रेनों पर पत्थर फेंकना
एक दंडनीय अपराध है। दोषी पाए जाने पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ भारतीय रेलवे अधिनियम
की धाराओं के तहत केस दर्ज किया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना



