सोनीपत पुलिस की जनता से अपील सतर्क रहें, संगठित रहें

-आप सैनिक

नहीं हैं, लेकिन राष्ट्र की हिम्मत आप हैं: पुलिस आयुक्त

सोनीपत, 9 मई (हि.स.)। भारतीय सेना द्वारा आतंकवाद के विरुद्ध चलाए जा रहे ऑपरेशन

सिन्दूर को ध्यान में रखते हुए, सोनीपत पुलिस ने नागरिकों के लिए सुरक्षा संबंधी दिशा-निर्देश

जारी किए हैं। पुलिस आयुक्त नाज़नीन भसीन ने कहा कि आपात स्थिति में डरने के

बजाय संयम व सतर्कता ज़रूरी है।

शुक्रवार को उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे सबसे पहले

अपनी और अपने परिजनों की सुरक्षा को प्राथमिकता दें। घर में बिना खिड़की वाला सुरक्षित

कमरा पहचानें और बाहर होने की स्थिति में मजबूत ढांचे या निचली जगह की शरण लें। किसी

भी घटना की रिकॉर्डिंग के लिए बाहर न जाएं। इमरजेंसी किट तैयार रखें, जिसमें पहचान

पत्र, आवश्यक दवाइयां, पानी, सूखा भोजन, मोबाइल चार्जर और टॉर्च हो। यह एक ऐसे बैग

में रखें जिसे तुरंत लेकर निकला जा सके।

पुलिस ने अफवाहों से बचने की सलाह दी है और केवल आधिकारिक

माध्यम जैसे एनडीएमए (राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण), आकाशवाणी और दूरदर्शन जैसे

विश्वसनीय स्रोतों से जानकारी लेने को कहा है। सोशल मीडिया पर प्रसारित किसी भी सूचना

की पहले पुष्टि करें। मानसिक संतुलन बनाए रखना बेहद जरूरी है। दिन में दो बार से अधिक

समाचार न देखें, ध्यान, प्रार्थना या बच्चों के साथ समय बिताकर मन को शांत रखें। पड़ोसियों

से संपर्क बनाए रखें, विशेषकर बुजुर्गों की सहायता करें और किसी भी संदिग्ध वस्तु या

गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। सोशल मीडिया पर बिना जांचे कोई जानकारी साझा

न करें। लावारिस वस्तु दिखने पर हेल्पलाइन 112 या पुलिस नियंत्रण कक्ष के मोबाइल नम्बर

7419410578 पर संपर्क करें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

   

सम्बंधित खबर