कल नवी मुंबई के वाशी में “ऑपरेशन अभ्यास” मॉक ड्रिल

मुंबई, 12 मई ( हि. स. ) । केंद्रीय गृह विभाग के दिशा-निर्देशों के अनुसार, ठाणे जिले में कल्याण ,बदलापुर, और ठाणे शहर के बाद अब वाशी में प्लॉट नंबर 11, एनएमएमटी टर्मिनस के पास, ए और बी विंग, नीलसिद्धि टॉवर में आपातकालीन स्थितियों के लिए तैयारियों की जांच के लिए “ऑपरेशन अभ्यास” नामक एक मॉक ड्रिल का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 95, सेक्टर 12, वाशी, नवी मुंबई पर मंगलवार, 13 मई, 2025 को शाम 4:00 बजे आयोजित किया जाएगा। यह मॉक ड्रिल जिलाधीश तथा नागरिक सुरक्षा बल नियंत्रक अशोक शिंगारे, नवी मुंबई महानगरपालिका के डॉ. कैलाश शिंदे, अतिरिक्त जिलाधीश हरिश्चंद्र पाटिल, निवासी उप जिलाधीश डॉ. संदीप माने, अतिरिक्त आयुक्त सुनील पवार, प्रांतीय दंडाधिकारी उर्मिला पाटिल तथा शहर अभियंता तथा मुख्य अग्निशमन अधिकारी शिरीष आर्डवाड, नागरिक सुरक्षा बल उप नियंत्रक विजय जाधव तथा तहसीलदार उमेश पाटिल के मार्गदर्शन में आयोजित किया जाएगा।मॉक ड्रिल में घटित घटनाक्रम इस तरह से होगा। सर्वप्रथम सायरन बजेगा।इसके बाद जनता को हवाई हमले/बम हमले की सूचना प्राप्त होगी।सभी नागरिकों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचने के निर्देश दिए जाएंगे।नागरिकों को बिना भागे या शोर मचाए सुरक्षित स्थान पर ले जाया जाएगा। संबंधित क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाकर घायलों व फंसे हुए नागरिकों को तुरंत बचाने तथा उन्हें प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराने की कार्रवाई की जाएगी। ठाणे जिला प्रशासन ने आव्हान किया है कि , सभी एजेंसियों को इस मॉक ड्रिल को गंभीरता से लेना चाहिए। इस मॉक ड्रिल को केंद्रीय गृह विभाग द्वारा दिए गए सभी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए सफलतापूर्वक पूरा किया जाना चाहिए। मॉक ड्रिल के दौरान, सूचना मिलने के बाद, नागरिकों को खतरे से आगाह करने के लिए शाम 4 बजे सायरन बजाया जाएगा। इस दौरान नागरिकों को घबराना नहीं चाहिए, अफवाहों पर विश्वास नहीं करना चाहिए, सेल्फी नहीं लेनी चाहिए तथा प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करना चाहिए। तहसीलदार उमेश पाटिल ने उनसे अपील की है कि वे ध्यान रखें कि यह मॉक ड्रिल केवल तैयारी का एक हिस्सा है और कोई वास्तविक आपदा नहीं घटित हुई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा

   

सम्बंधित खबर