नेता प्रतिपक्ष ने लगाया आरोप, अपराधों पर लगाम में सरकार विफल
- Admin Admin
- Nov 15, 2024
उदयपुर, 15 नवंबर (हि.स.)। राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि भाजपा की भजनलाल सरकार अपराधों पर लगाम लगाने में विफल रही है।
वे शुक्रवार को उदयपुर के सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। जूली ने आरोप लगाया कि प्रदेश में अपराध बढ़ गए हैं और सरकार इस पर चर्चा से बच रही है। उन्होंने कहा कि सरकार पुलिस का दुरुपयोग कर रही है और बजरी माफिया तक को खुली छूट दी गई है। टोंक में थप्पड़ कांड की घटना कोई एक दिन का मामला नहीं, बल्कि प्रदेश में कानून व्यवस्था की विफलता का ही उदाहरण है।
जूली ने कहा कि भाजपा सरकार ने पूर्ववर्ती गहलोत सरकार की चिरंजीवी योजना समेत कई जनकल्याणकारी योजनाएं बंद कर दीं। 15 योजनाओं का नाम बदलकर उनकी मूल पहचान खत्म की गई। रोडवेज लगभग निजी हाथों में दी जा चुकी है।
कन्हैयालाल और देवराज हत्याकांड पर जूली ने कहा कि गहलोत सरकार ने तत्काल कार्रवाई कर अपराधियों को 4 घंटे में गिरफ्तार किया। कन्हैयालाल के परिवार को 50 लाख रुपए, बेटों को नौकरी और अपराधियों को पकड़वाने वालों को भी सरकारी नौकरी दी। इसके विपरीत, भाजपा सरकार ने देवराज हत्याकांड के पीड़ित परिवार को मात्र 17.50 लाख रुपए का मुआवजा दिया और पिता को संविदा नौकरी तक नहीं दी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता