श्रीगंगानगर, 26 अक्टूबर (हि.स.)। पड़ाैसी जिले अनूपगढ़ में नेशनल हाईवे 911 पर शनिवार काे कार-पिकअप की आमने-सामने भिड़ंत में एक परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। कार में चार लोग सवार थे। एक बारह साल का बच्चा घायल है। वहीं, पिकअप ड्राइवर घायल हो गया।
एएसआई ग्यारसी लाल मीना ने बताया कि एक्ससीडेंट में कार सवार पिता-पुत्र और भांजे की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से कार में फंसे शवों को बाहर निकाला। आमने-सामने की भिड़ंत में दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए।
पिकअप ड्राइवर करनी सिंह (32), निवासी वार्ड 10, सूरतगढ़ ने बताया वह घड़साना से अनूपगढ़ सब्जी लेकर जा रहा था। गांव 15 ए के बस स्टैंड के पास पहुंचते ही अनूपगढ़ से घड़साना की ओर जा रही एक स्विफ्ट कार ने सामने चल रही ट्रॉली को ओवरटेक किया। इस दौरान कार बेकाबू होकर सीधे उनकी पिकअप से टकरा गई। पिकअप भी आगे जा रही ट्रॉली से टकरा गई। टक्कर के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने सूचना पुलिस को दी।
एएसआई ग्यारसी लाल ने बताया कि हादसे की जानकारी मृतकों के परिजनों को दी गई। घायलों का अनूपगढ़ के सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। शवों को मॉर्च्युरी में रखवाया है। परिजनों के आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। हादसे में श्रीगंगानगर निवासी कार ड्राइवर प्रभु दयाल (40), उसके पिता ओमप्रकाश (65) पुत्र हनुमान, ममेरा भाई बलबीर राम (45) पुत्र हनुमान की मौके पर ही मौत हो गई। कार ड्राइवर प्रभु का भतीजा प्रशांत (12) और पिकअप ड्राइवर करणी सिंह (32) घायल हो गए।
कार ड्राइवर प्रभु के ममेरे भाई बलवीर राम के घर में शादी की तैयारियां चल रही थीं। 2 नवंबर को बलवीर की बड़ी बेटी किरण कुमारी (21) का विवाह होना है। घटना के बाद घर में मातम पसर गया। बलवीर घर में अकेला कमाने वाला सदस्य था। बेटी की शादी की खुशियां गम में बदल गईं। बलवीर चिनाई का काम कर परिवार का भरण-पोषण करता था। उसका एक बेटा (18) अभी पढ़ाई कर रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव