रेगुलर और कॉन्ट्रैक्ट सिक्योरिटी गार्ड के बीच फ्रेंडली क्रिकेट मैच का आयोजन ।
- Sunny Kumar Kumar
- Jan 19, 2025
डॉ रणजीत पाल सिंह भोगल के द्वारा रेगुलर और कॉन्ट्रैक्ट सिक्योरिटी गार्ड के बीच फ्रेंडली क्रिकेट मैच का आयोजन करवाया गया ।
चंडीगढ़। स्टेट समाचार। रेगुलर सिक्योरिटी गार्ड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। कॉन्ट्रैक्ट सिक्योरिटी गार्ड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 10 विकेट खोकर 162 रन बनाए। जिसमें जितेंद्र सिंह ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 35 बॉल में 66 रन बनाए । गेंदबाजी में नवीन गिल ने 4 ओवर में 39 रन देकर 4 विकेट लिए तथा विनोद कुमार ने 4 ओवर में 34 रन देकर 3 विकेट लिए।रेगुलर सिक्योरिटी गार्ड की टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 18 ओवर में मात्र 4 विकेट खोकर ही आसानी से जीत हासिल कर ली । रवि कुमार ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 44 बॉल पर 55 रन बनाए , अमन ने मात्र 25 बॉल में 35 रन तथा नवीन गिल ने ताबड़तोड़ 14 बॉल में 28 रन बनाकर जीत आसानी से प्राप्त की । गेंदबाजी और बल्लेबाजी में अच्छे प्रदर्शन के कारण नवीन गिल को मैन ऑफ़ दी मैच चुना गया।
डॉ विपिन कौशल मेडिकल सुप्रीटेंडेंट ( पीजीआई) ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की ।
महेंद्र कुमार अध्यक्ष सिक्योरिटी गार्ड वेलफेयर यूनियन, श्री गुरशरण सिंह मुख्य सुरक्षा अधिकारी तथा श्री चंद्रमोहन बेसवाल जी ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाकर मैच की शोभा बढ़ाई।अंत में डॉ रणजीत पाल सिंह भोगल ने सभी का धन्यवाद किया और सभी को शुभकामनाएं दी ।महेंद्र कुमार अध्यक्ष सिक्योरिटी गार्ड वेलफेयर यूनियन ने दोनों टीमों को बधाई दी तथा आगे भी इसी प्रकार खेलो में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने की प्रेरणा दी ।
चंडीगढ़। स्टेट समाचार। सनी कुमार