हिसार : तीन माह से लापता नाबालिग की तलाश के लिए संगठनों ने किया रोष मार्च
- Admin Admin
- Dec 18, 2024
मां-बाप सात दिन से धरने पर, पिता ने शुरू किया
आमरण अनशन
हिसार, 18 दिसंबर (हि.स.)। आजाद नगर थाना क्षेत्र
से लगभग तीन माह से लापता नाबालिग युवती की तलाश के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे उसके
माता-पिता व अन्य संगठनों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। उक्त नाबालिग
लडक़ी के परिजन पिछले 9 दिन से लघु सचिवालय के समक्ष धरने पर बैठे हैं वहीं लडक़ी का
पिता तीन दिन से आमरण अनशन पर बैठा है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही।
पुलिस पर मामले में ढि़़लाई बरतने का आरोप लगाते
हुए परिजनों व अन्य संगठनों ने बुधवार को शहर में प्रदर्शन किया। लापता लडक़ी की तलाश
की मांग पर संगठनों ने एडीजीपी कार्यालय से प्रदर्शन करते हुए लघु सचिवालय तक विरोध
मार्च निकाला गया। धरने पर बैठे नाबालिग के परिजनों के समर्थन में भीम आर्मी की ओर
से संतलाल आंबेडकर, सामाजिक कार्यकर्ता राजीव सरदाना, कांग्रेस नेता मनोज राठी, सदभावना
समिति के अध्यक्ष अमित ग्रोवर सहित कई लोग प्रदर्शन में शामिल हुए।
लघु सचिवालय के बाहर दे रहे धरना परिजनों और विभिन्न
सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने सरकार तथा पुलिस प्रशासन के खिलाफ रोष जाहिर करते
हुए नारेबाजी की। इस दौरान पीडि़त परिवार और सामाजिक संगठन पुलिस अधीक्षक से मिलने
के लिए पहुंचे। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पिछले करीब 3 महीने से एक बेटी लापता है।
उसका परिवार 9 दिन से लघु सचिवालय के बाहर धरना दे रहा है, पिता तीन दिन से आमरण अनशन
पर है लेकिन पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर