न्यू एरा पब्लिक स्कूल ने वार्षिक खेल दिवस मनाया

कठुआ 01 दिसंबर (हि.स.)। न्यू एरा पब्लिक स्कूल पटोली कठुआ ने वार्षिक खेल दिवस धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर कठुआ के विधायक डॉ. भारत भूषण मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई। इसके बाद विद्यार्थियों ने मार्च पास्ट किया जिसमें स्कूल के सभी सदनों ने भाग लिया। स्कूल के हेड बॉय और हेड गर्ल ने मार्च पास्ट का नेतृत्व किया। इसके बाद विद्यार्थियों ने विभिन्न खेल गतिविधियों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा।

स्कूल के प्रधानाचार्य रोमी खजूरिया ने बताया कि स्कूल शैक्षणिक और खेल गतिविधियों में उत्कृष्टता हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है और इसके छात्र पिछले कुछ वर्षों से उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं।

इस अवसर पर खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। इस अवसर पर एचओडी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जय भारत, एसएचओ पुलिस स्टेशन लखनपुर त्रिभुवन खजूरिया, निधि गुप्ता हेड मिस्ट्रेस गवर्नमेंट हाई स्कूल दिलवान, रोमी शर्मा प्रिंसिपल स्कूल, पूर्व सरपंच मेहताबपुर पंचायत दिलावर सिंह, पूर्व नायब सरपंच कैप्टन पवन कुमार, पूर्व सरपंच दिलवान, पंचायत इंदु बाला, पूर्व नायब सरपंच नंद लाल, अभिभावक और छात्र उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया

   

सम्बंधित खबर