असंगठित क्षेत्र से जुड़े श्रमिकों के लिए जागरूकता शिविर का आयोजन किया
- Neha Gupta
- Mar 03, 2025


जम्मू, 3 मार्च । जम्मू शहर के गंग्याल में डोगरा सेवा संभल ट्रस्ट ने असंगठित क्षेत्र से जुड़े श्रमिकों के लिए जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जम्मू के पूर्व डिप्टी मेयर बलदेव सिंह बलोरिया मुख्य तौर पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान बलोरिया ने श्रमिकों को टूल किट वितरित किए और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह पहल आर्थिक रूप से कमजोर पृष्ठभूमि के युवाओं को महत्वपूर्ण सहायता प्रदान करेगी जो कड़ी मेहनत और समर्पण के माध्यम से सफलता प्राप्त करने की आकांक्षा रखते हैं। उन्होंने आगे कहा कि टूल किट व्यक्तियों को अपना खुद का व्यवसाय स्थापित करने में मदद करेगी। उन्होंने यह भी बताया कि ट्रस्ट का उद्देश्य केवल टूल किट प्रदान करना नहीं है, बल्कि युवाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए सशक्त बनाना है। उन्होंने कहा कि टूल किट उन लोगों को प्रदान की गई जिन्होंने तकनीकी प्रशिक्षण प्राप्त किया है, ताकि वे स्वतंत्र कार्य के लिए अपने कौशल का उपयोग कर सकें। बलोरिया ने
असंगठित क्षेत्र से जुड़े श्रमिकों को मोदी सरकार की पीएम श्रमयोगी मानधन योजना की जानकारी देते हुए कहा कि यह योजना को खासतौर पर असंगठित क्षेत्र से जुड़े श्रमिकों के लिए बनाई गई है। इस स्कीम में 18 से लेकर 40 साल तक के असंगठित क्षेत्र से जुडे़ कामगार आवेदन कर सकते हैं। इस योजना के अंतर्गत मजदूरों को 60 की उम्र के बाद हर महीने 3 हजार रुपये की पेंशन दी जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना में आवेदन करने के लिए आपके पास आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, पहचान पत्र, मोबाइल नंबर, पत्र व्यवहार का पता, आय प्रमाण पत्र आदि दस्तावेजों का होना जरूरी है। डोगरा सेवा संभाल ट्रस्ट के अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि ट्रस्ट असंगठित क्षेत्र से जुड़े श्रमिकों को किसी भी प्रकार की मदद की जरूरत हो तो हमारा ट्रस्ट हमेशा मदद के लिए तैयार है।