एक दिवसीय पेंशनर जागरूकता शिविर का आयाेजन

पेंशनर्स जागरूकता शिविर

चंपावत, 20 नवंबर (हि.स.)। वरिष्ठ कोषाधिकारी सीमा बंगवाल की अध्यक्षता में आयोजित एक दिवसीय पेंशनर जागरूकता शिविर में पेंशनरों की समस्याओं का समाधान किया गया। शिविर में 55 से अधिक पेंशनरों ने भाग लिया।

आयोजित शिविर में राज्य सरकार के सर्विस पेंशनरों की विभिन्न समस्याओं का समाधान करने के अतिरिक्त जीवित प्रमाणपत्र सत्यापन कर सीएससी, डीएसएलसी और ऑनलाइन एप के माध्यम से घर बैठे जीवित प्रमाण पत्र भरने, आईएफएमएस के माध्यम से अपनी पेंशन पारिवारिक पेंशन संबंधी जानकारी दी गयी।

साथ ही शिविर में ऑनलाइन डिजिटल लाईफ सर्टिफिकेट जमा करने शिविर में उपस्थित पेंशनरों एवं पारिवारिक पेंशनरों को और आईएफएमएस में लाग-इन करने की प्रक्रिया की चरणबद्ध एवं सरल भाषा में सिखाया गया, जिससे कि पेंशनर स्वयं ही अपने मोबाईल फोन के माध्यम से अपना वार्षिक स्टेटमेन्ट व पेंशन स्लिप निकाल सकते हैं। इसके अलावा पेंशनरों को गोल्डन कार्ड व राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के माध्यम से चिकित्सा प्रतिपूर्ति भुगतान की प्रक्रिया से तथा उनकी गोल्डन कार्ड के अंशदान कटौती के रिफन्ड व पेंशन पुनरीक्षण से सम्बन्धित समस्याओं का तत्काल समाधान भी किया गया।

पेंशनर जागरूकता शिविर में सहायक कोषाधिकारी गणेश चौथिया, नन्दन सिंह भाकुनी, लेखाकार प्रकाश सिंह ढेक, प्रकाश नाथ, सहायक लेखाकार मुकेश कुमार, राजीव देव, पूजा राय, ललित सिंह मनराल, नितीन जोशी तथा पेंशनर्स सहित अन्य मौजूद रहें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव मुरारी

   

सम्बंधित खबर