सामूहिक श्रीराम स्तुति एवं हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन

सामूहिक श्रीराम स्तुति एवं हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन


जम्मू, 19 फ़रवरी । अखिल भारतीय धर्म प्रचार सेवा समिति द्वारा सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार और युवा पीढ़ी में संस्कारों के संचार के उद्देश्य से गौरीशंकर मंदिर, छन्नी हिम्मत में सामूहिक श्रीराम स्तुति एवं हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और वैदिक मंत्रोच्चार से हुआ, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। अयोध्या से पधारे विद्वान महेश दिवेदी जी ने समिति के राष्ट्रीय संयोजक सुनील शर्मा की उपस्थिति में कार्यक्रम की अध्यक्षता की। बड़ी संख्या में विद्यार्थियों, युवाओं और महिलाओं ने इस आयोजन में भाग लिया।

इस दौरान नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों ने प्रार्थना गाकर माहौल को संगीतमय बना दिया। इसके बाद सामूहिक रूप से श्रीराम स्तुति और हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। आरती के पश्चात भगवान को भोग अर्पित किया गया।

राष्ट्रीय संयोजक सुनील शर्मा ने बताया कि समिति पिछले कई वर्षों से समाज उत्थान के लिए निशुल्क श्रीमद् भागवत गीता वितरण, गंगाजल वितरण, श्रीमद् भागवत कथा और संत सम्मेलन जैसे अनेक धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रम आयोजित कर रही है। उन्होंने कहा कि समिति का लक्ष्य सभी मंदिरों में इस प्रकार के आयोजनों को बढ़ावा देना है ताकि आने वाली पीढ़ी में भारतीय संस्कृति और संस्कारों की जागरूकता बनी रहे।

इस अवसर पर केवल कृष्ण शर्मा, भुवनेश्वरी शर्मा, आयुष्मान शर्मा, संजीव शर्मा, प्रतीक कुमार, दीपक शर्मा, शिवसरन गुप्ता, रोहित वर्मा, विमला गुप्ता, विपिन यादव सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

   

सम्बंधित खबर