शिक्षा के साथ युवाओं के लिए कौशल और आत्मविश्वास जरूरी : दीपेश भारती

शिक्षा के साथ युवाओं के लिए कौशल और आत्मविश्वास जरूरी : दीपेश भारती

कोरबा, 27 नवंबर (हि. स.)। कमला नेहरू महाविद्यालय कोरबा में आज गुरुवार को रोजगार मेला आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला रोजगार अधिकारी दीपेश भारती की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर उन्होंने युवाओं को मार्गदर्शन प्रदान करते हुए कहा कि आप अपने कौशल, मेहनत व आत्मविश्वास से रोजगार प्राप्त करें। छोटी शुरुआत कर अनुभव अर्जित करें। धैर्य, लगन के साथ आपके यही छोटे बड़े महत्वपूर्ण अनुभव, आपको ऊंचे वेतन व ऊंची पोजीशन और उत्कृष्ट करियर तक पहुंचाएंगे। उन्होंने आयोजित कार्यक्रम में कहा कि शिक्षा के साथ युवाओं के लिए कौशल और आत्मविश्वास जरूरी है।

जिला रोजगार अधिकारी ने इस कार्यक्रम में 9 कंपनियों को महाविद्यालय आमंत्रित कर 194 पदों के लिए जिले भर के युवाओं का साक्षात्कार करवाया। 12वीं तथा स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके युव‌ा‌ओं को रोजगार पोर्टल में ऑनलाईन पंजीयन की आवश्यकता तथा उसके महत्व में अवगत करवाया।

रोजगार मेला में उत्कर्ष स्मॉल फायनेंस बैंक कोरबा, फोन पे कोरबा, रोजगार सृजन कोरबा, सिटी डेंटल कोरबा, प्राईमरिका लाईफ इंश्योरेंस कोरबा, एस.बी. इंटरप्राइजेस कोरबा, रेडमून क्लब इंटरनेशनल प्राईवेट लिमि. कोरबा, कैलाश ऑटो एजेंसी कोरबा, वेदान्ता स्कील स्कूल लर्नेट स्कील लिमिटेड कोरबा के प्रतिनिधियों ने उपस्थित होकर युवाओं का साक्षात्कार लिया। महाविद्यालय के प्लेसमेंट प्रभारी महाविद्यालय अनिल राठौर ने आभार व्यक्त किया। रोजगार मेला में 135 युवाओं में पंजीयन करवाकर साक्षात्कार दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

   

सम्बंधित खबर