जेवर एयरपोर्ट पर तैयार हो रहे कार्गो हब में अनाथ बच्चों को मिलेगा रोजगार

गौतमबुद्ध नगर, 15 सितम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद गौतमबुद्ध नगर के जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 87 एकड़ में तैयार हो रहा मल्टी मॉडल कार्गो हब अनाथ और वंचित युवाओं के लिए उम्मीद की किरण बनेगा। यहां 18 वर्ष से ऊपर के अनाथ युवाओं को कार्गो ऑपरेशन, वेयरहाउस और लॉजिस्टिक्स क्षेत्रों में नौकरी मिलेगी।

कार्गो हब तैयार कर रही कम्पनी एयर इंडिया एसएटीएस सीईओ केरामनाथन राजमणि के मुताबिक, कम्पनी रोजगार के लिए पहले अनाथ युवाओं को ट्रेनिंग देगी। कम्पनी के पास दिल्ली और हैदराबाद में ट्रेनिंग एकेडमी है, जहां 18 साल और इससे ऊपर के युवाओं को क्लास, प्रैक्टिकल, कार्य समझने और सीखने के लिए लाइव साइट एक्सपोजर मिलेगा। यह ट्रेनिंग युवाओं को नौकरी के लिए तैयार करती है।

शुरुआत में इन्हें कार्गो सिक्योरिटी, वेयर हाउसिंग कार्य, डॉक्यूमेंटेशन जैसी शरुआती जिम्मेदारी मिलेगी। बाद में अनुभव के आधार पर वह सुपरवाइजर या विशेषज्ञ पदों पर पहुंच सकते हैं। इस सामाजिक पहल के तहत कंपनी ने पूर्व में भी दिल्ली एयरपोर्ट पर अनाथ युवाओं को ट्रेनिंग और नौकरी दे चुकी है।

उन्होंने जानकारी दी की कार्गो हब का ढांचागत कार्य पूरा हो चुका है। इंटीग्रेटेड वेयरहाउसिंग व लॉजिस्टिक्स जोन में 42 ट्रकों की पार्किंग क्षमता वाला केंद्र और 27 भारी वाहनों के लिए डॉकिंग जोन तैयार हो चुका है। यह भारत के सबसे बड़े कार्गो हब में एक होगा। इसके बनने से नोएडा एशिया के सबसे मजबूत लॉजिस्टिक्स गेटवे में गिना जा सकेगा।

नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के विशेष कार्यधिकारी शैलेंद्र भाटिया ने बताया कि कार्गो हब का काम प्रगति पर है। उड़ान शुरू होने तक यह पूरी तरह से तैयार हो जाएगा। 2.5 लाख क्षमता वाले कार्गो हब में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर हजारों युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। इसमे स्थानीय युवाओं को भी रोजगार में प्राथमिकता मिलेगी। इसके पूरा होने के बाद नोएडा एशिया के सबसे मजबूत लॉजिस्टिक्स गेटवे में गिना जा सकेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुरेश चौधरी

   

सम्बंधित खबर