सुगौली में शाॅपिग सेंटर के मालिक पर गोलीबारी

-जांच में जुटी पुलिस

पूर्वी चंपारण,22 जून(हि.स.)।जिला के सुगौली थाना क्षेत्र में शनिवार की देर रात ताज चौक पर स्थित ताज शॉपिंग सेंटर के मालिक फैसल यूसुफ पर बाइक सवार अज्ञात अपराधियो ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है। इस हमले में फैसल बाल-बाल बचे थे।

प्रत्यक्षदर्शी दुकानदारों के अनुसार घटना उस समय घटित हुई जब दुकान मालिक फैसल यूसुफ अपनी दुकान बंद कर रहे थे।इसी दौरान उजले रंग की अपाची बाइक पर सवार दो हेलमेटधारी बदमाशों ने चलती बाइक से फैसल पर गोली चलाई और छपवा की ओर फरार हो गये।लोगो ने बताया कि बाइक सवार अपराधी रक्सौल की ओर से आये थे। फायरिंग की इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मचा है।

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची सुगौली थाना की पुलिस ने पीड़ित व्यवसायी से घटना की जानकारी लेने के बाद छानबीन में जुटी है,साथ ही आस-पास के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान करने में जुटी है।

सुगौली थानाध्यक्ष के अनुसार सीसीटीवी में उजले रंग की बाइक पर दो लोग दिख रहे है,जिसकी पहचान किया जा रहा है,पुलिस को घटनास्थल से कोई खोखा नही मिला है। फायरिंग की घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

   

सम्बंधित खबर