ऑक्सीजन सिलेंडर की चोरी के मामले में दस आरोपित  गिरफ्तार

दुर्ग/रायपुर, 19 अक्टूबर (हि.स.)। जामुल थाना क्षेत्र के इंडस्ट्रियल एरिया भिलाई में ऑक्सीजन सिलेंडर की चोरी के मामले में पुलिस ने आज 10 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। दो अन्य आरोपित फरार बताए जा रहे हैं। जिनकी तलाश में पुलिस जुटी है। पुलिस ने आरोपिताें के पास से 103 ऑक्सीजन सिलेंडर बरामद किए हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर ने बताया कि 10 हजार की कीमत के 103 सिलेंडर को बेचकर उन्होंने दाे लाख छह हजार रुपये कमाए।

जामुल थाना प्रभारी कपिल देव पांडेय ने जानकारी दी है कि अतुल ऑक्सीजन फैक्ट्री मालिक को शक हुआ तो उन्होंने तीन दिन पहले जामुल थाना आकर 17 सिलेंडर गायब होने की रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस जांच में जुटी और इस पूरे गिरोह का पर्दाफाश हुआ। जांच के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि चोरी में कंपनी का एक कर्मचारी ड्राइवर घटना में शामिल है। जिसके बाद दोनों को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अन्य साथियों के साथ मिलकर ऑक्सीजन सिलेंडर की चोरी करने की बात स्वीकार की। जिसके बाद पुलिस ने कर्मचारी, ड्राइवर समेत 10 आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

पकड़े गए आरोपितों ने पुलिस को बताया कि कंपनी से ऑक्सीजन सिलेंडर चोरी करने के बाद बाजार से कम कीमतों पर रायपुर के व्यापारी ज्ञानेन्द्र गुप्ता उरला रायपुर को बेचते थे और व्यापारी चोरी के सिलेंडर को अस्पतालों में खपाता था। आरोपितों ने पिछले तीन महीने से धीरे-धीरे करके सिलेंडर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। लेकिन कंपनी से एक दिन अचानक 17 सिलेंडर स्टॉक से गायब हो गए। जिसके बाद पुलिस ने शिकायत दर्ज कराई गई।

पुलिस ने इस मामले में ज्ञानेन्द्र गुप्ता, पंचराम यादव, चैन सिंह देवांगन, रविशंकर यादव, नकुल विश्वकर्मा, मुन्नालाल मारकंडे, अरुण पटेल, नरेश कुमार, राकेश पाल और सोनू शर्मा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास चोरी के 103 ऑक्सीजन सिलेंडर बरामद किए है। जिसकी कीमत दाे लाख 32 हजार रुपये बताई जा रही गई है। पुलिस ने बताया कि व्यापारी के द्वारा ऑक्सीजन सिलेंडर में अधिक कीमतों पर अस्पतालों को किराए पर देता था। ड्राइवरों को फैक्ट्री से ऑक्सीजन सिलेंडर को लाने-ले जाने की जिम्मेदारी मिली थी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा

   

सम्बंधित खबर