
भागलपुर, 10 अप्रैल (हि.स.)। बिहार सरकार के मद्य निषेध विभाग द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्ति जागरूकता अभियान को लेकर बिहार सरकार के मंत्री रत्नेश सदा गुरुवार को भागलपुर पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जब से प्रदेश में शराबबंदी हुई है, माहौल में काफी बदलाव आया है।
भागलपुर के सर्किट हाउस में उन्होंने कहा कि शराब बंदी के पहले शराब पीने से बिहार में वर्ष में 9,199 घटनाएं हुई थी। लेकिन जब से बिहार में शराब बंदी लागू हुआ है तब से यह आकंड़ा घटकर 3, 186 पर आ गई है। इसकी संख्या काफी घटी है। इस तरह बिहार में शराबबंदी के बाद शराबी और शराब माफिया पर बिहार सरकार काफी जोर-शोर से नकेल कसने का काम किया है। जिसको लेकर बिहार के लोगों में जहां काफी सुधार हुआ है। समाज को एक नयी खुशी मिली है। इस मौके पर पूर्व जदयू मीडिया प्रभारी शिशुपाल भारती मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर