कश्मीरी पंडित संगठन ने इल्तिजा मुफ़्ती के खिलाफ भगवान राम और हिंदू समुदाय का अपमान करने का आरोप लगाते हुए कराई शिकायत दर्ज
- Admin Admin
- Dec 09, 2024
श्रीनगर, 09 दिसंबर (हि.स.)। कश्मीरी पंडित संगठन यूथ 4 पनुन कश्मीर ने पीडीपी नेता इल्तिजा मुफ़्ती के खिलाफ भगवान राम और हिंदू समुदाय का अपमान करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
शिकायत यूथ 4 पनुन कश्मीर के अध्यक्ष विट्ठल चौधरी ने दर्ज कराई है जिसमें आरोप लगाया गया है कि मुफ़्ती ने भगवान राम, हिंदू धर्म और हिंदुओं के बारे में अपमानजनक और भड़काऊ ट्वीट किया है। दिल्ली में साइबर क्राइम सेल में शिकायत दर्ज कराई गई है जिसमें मुफ़्ती पर सांप्रदायिक विवाद को भड़काने और जानबूझकर भगवान राम, हिंदू धर्म और उसके अनुयायियों का अपमान करने के लिए एक बेहद आपत्तिजनक बयान देने का आरोप लगाया गया है।
इस बीच एक अन्य कश्मीरी पंडित समूह रूट्स इन कश्मीर (आरआईके) ने यूथ 4 पनुन कश्मीर की कार्रवाइयों का समर्थन किया है। आरआईके के प्रवक्ता अमित रैना ने मुफ्ती को “आदतन अपराधी” कहा और यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी सहायता प्रदान करने का वादा किया कि उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।
यूथ 4 पनुन कश्मीर ने अधिकारियों से मामले की गहन जांच करने, आईटी अधिनियम की धारा 69ए के तहत आपत्तिजनक सामग्री को ब्लॉक करने और मुफ्ती के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही शुरू करने का आग्रह किया है। संगठन ने रूट्स इन कश्मीर जैसे सहयोगियों के साथ मिलकर न्याय के लिए लड़ने और भारत में सभी धार्मिक मान्यताओं की पवित्रता की रक्षा करने की अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की है।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता