बॉबी पणिक्कर और यांगसेओ संगतम ने जेपी नड्डा से की मुलाकात
- Admin Admin
- Oct 03, 2024
नई दिल्ली, 3 अक्टूबर (हि.स.)। नगालैंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष बॉबी पणिक्कर और नगालैंड विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष टी. यांगसेओ संगतम ने गुरुवार को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने बुधवार को भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव और नगालैंड के प्रभारी अनिल के. एंटनी ने मीडिया को यह जानकारी दी।
एंटनी ने कहा कि पिछले दस सालों में मोदी सरकार ने उत्तर-पूर्वी राज्यों पर अधिक ध्यान केंद्रित किया है। प्रधानमंत्री ने एक्ट-ईस्ट नीति की घोषणा की, तब से, क्षेत्र में तेजी से विकास कार्य किए गए हैं, कनेक्टिविटी में सुधार हुआ है। बुनियादी ढांचे और लोगों को बढ़ाने के लिए 6 लाख करोड़ से अधिक खर्च किए गए हैं। उत्तर पूर्वी राज्यों में अब जबरदस्त आर्थिक और सामाजिक बदलाव का अनुभव हो रहा है।
-------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी