जिले के विभिन्न क्षेत्रों में होगा 70 करोड़ रुपये की लागत से  पीसीसी पथ का निर्माण : डीसी

रामगढ़, 26 नवंबर (हि.स.)। आदर्श अचार संहिता की समाप्ति के बाद रामगढ़ जिला के विकास के लिए डीसी चंदन कुमार ने ग्रामीण से शहरी क्षेत्रों तक आवागमन की सुविधा को दुरुस्त करने के उद्देश्य से डीएमएफटी मद से जिले के विभिन्न क्षेत्रों में पीसीसी पथ निर्माण के लिए लगभग 70 करोड़ के राशि की स्वीकृति दे दी है। इससे रामगढ़ जिला के विभिन्न क्षेत्रों में पीसीसी पथ का निर्माण किया जाएगा।

डीसी ने बताया कि रामगढ़ जिला के विकास एवं लोगों को अच्छी सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन दृढ़ संकल्पित है। शहरी क्षेत्र से ग्रामीण क्षेत्र तक आवागमन की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से डीएमएफटी मद के 70 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है। यह कार्य पहले ही किया जाता, परंतु आदर्श आचार संहिता लग जाने से विलंब हुआ। किन्तु अब सभी कार्य किया जाएगा। साथ ही उन्होंने जिले के सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि यदि किन्हीं को लगता है कि उनके क्षेत्र में पीसीसी पथ होना चाहिए तो वे अविलंब अपने जनप्रतिनिधि के माध्यम से उपायुक्त कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

   

सम्बंधित खबर