अवैध प्लाटिंग व प्लाटिंग पर चला पीडीए का बुलडोजर, खाली कराई गई 45 बीघा जमीन

पीडीए का अवैध प्लाटिंग पर चलते हुए बुलडोजर का छाया चित्र

प्रयागराज,07 मई (हि.स.)। अवैध निर्माण एवं अवैध प्लाटिंग के खिलाफ प्रयागराज विकास प्राधिकरण के संयुक्त सचिव अजय कुमार के निर्देश पर बुधवार को पीडीए की प्रवर्तन टीम ने जोन 6 एवं उप जोन 6 ए के क्षेत्र में लगभग 45 बीघा जमीन पर की गई अवैध प्लाटिंग को जमीदोज कर दिया गया। इस दौरान फाफामऊ थाने की पुलिस टीम समेत पीडीए की प्रवर्तन टीम के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।

पीडीए संयुक्त सचिव अजय कुमार ने बताया कि प्रयागराज विकास प्राधिकरण क्षेत्र के जोन 6 एवं उप जोन 6ए में की गई अवैध प्लाटिंग एवं निर्माण को जेसीबी लगाकर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई।

फाफामऊ से गोहरी मार्ग के किनारे स्थित लगभग 15 बीघे जमीन पर अकबर, नासिर, साजिद समेत अन्य कई लोगों ने अवैध रूप से प्लाटिंग किए हुए थे। जिसके खिलाफ जोनल अधिकारी, अवर अभियंता महेश कुमार शुक्ला एवं पीडीए का प्रवर्तन टीम एवं फाफामऊ थाने की पुलिस टीम की मौजूदगी में जेसीबी लगाकर सभी अवैध प्लाटिंग को गिरा दिया गया।

इसी तरह गोहरी मार्ग पर कोसन्ड गांव में लगभग 30 बीघा जमीन पर अवैध तरह से अजय शर्मा, कुट्टू शर्मा ने प्लाटिंग करके निर्माण कराया था। जिसकाे जमीदोज कर दिया गया और चेतावनी दी गई कि यदि बगैर ले आउट पास कराए प्लाटिंग की जाएगी तो मुकदमा दर्ज कराने के साथ अन्य विधिक कार्रवाई की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल

   

सम्बंधित खबर