बुढ़िया मंदिर महिला मंडल पीडीएस दुकान में राशन के बदले कार्ड धारकों से वसूली जा रही थी रकम
जांच के दौरान बंद पाई गई दुकान, मिली घोर अनियमितता
रामगढ़, 22 अक्टूबर (हि.स.)। जिले में आम नागरिकों को राशन के लिए परेशानी ना हो इसके लिए अधिकारी लगातार कार्रवाई कर रहे हैं। लेकिन पीडीएस दुकानदार राशन कार्ड धारकों से रिश्वत वसूलने, अनाज का गबन करने और खाद्यान्न की कालाबाजारी से बाज नहीं आ रहे। रामगढ़ प्रखंड के छतरमांडू इलाके में बुढ़िया मंदिर महिला मंडल पीडीएस संचालक को ऐसे ही घोर अनियमितता में पकड़ा गया है । जिला आपूर्ति पदाधिकारी रंजीता टोप्पो ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दुकान संचालक महिला मंडल को निलंबित कर दिया गया है।
जांच के दौरान बंद पाई गई दुकान, मिली घोर अनियमितता
मंगलवार को जिला आपूर्ति पदाधिकारी रंजीता टोप्पो ने बताया कि बुढ़िया मंदिर महिला मंडल के द्वारा दुकान के संचालन में लगातार अनियमितता बरती जा रही थी। जिसकी शिकायत ग्रामीणों के स्तर से मिल रही थी। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी 18 अक्टूबर को जांच के लिए पहुंची तो दुकान बंद पाया गया। साथ ही राशन कार्ड धारक सावित्री देवी के द्वारा यह बताया गया कि राशन के बदले उससे पैसे की मांग की जा रही थी। उसने बाकायदा कॉल रिकॉर्डिंग भी उपलब्ध कराया है। साथ ही जांच में यह भी पाया गया कि एनएफएसए और जेएसएफएसएस योजना के तहत अक्टूबर माह का खाद्यान्न 15 अक्टूबर को ही उन्हें मुहैया कराया गया था। लेकिन 17 अक्टूबर को महिला मंडल ने खाद्यान्न को प्राप्त किया। साथ ही उसका वितरण भी नहीं किया। जांच के दौरान यह भी पता चला कि 2.48 क्विंटल ग्रीन चावल रहने के बावजूद दिसंबर 2023 तक के लिए खाद्यान्न का वितरण नहीं किया गया।
वर्ष 2018 में भी निलंबित हुआ है महिला मंडल
जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि बुढ़िया मंदिर महिला मंडल के द्वारा पहले भी कार्यालय के आदेशों का उल्लंघन किया गया है। साथ ही अनुज्ञप्ति की शर्तों और कर्तव्यों का पालन नहीं किया जाता रहा है। 19 नवंबर 2018 को भी जांच के दौरान ऐसी ही अनियमितता पाई गई थी, जिसकी वजह से उन्हें निलंबित किया गया था। इसके बावजूद इस महिला मंडल ने अपने कार्य प्रणाली में कोई सुधार नहीं किया।
सरस्वती महिला समूह को सौंपा गया दायित्व
जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने बुढ़िया मंदिर महिला मंडल को तत्काल आवंटित सारे खाद्यान्न सरस्वती महिला समूह को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि आवंटित ई-पौस मशीन एवं उपलब्ध खाद्यान्न 24 घंटे के अंदर सरस्वती महिला समूह को हैंड-ओवर किया जाए ताकि आम नागरिकों के बीच खाद्यान्न का वितरण किया जा सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश