भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव के बीच सोशल मीडिया पर फर्जी दावों की बाढ़, पीआईबी फैक्ट चेक ने झूठ का किया पर्दाफाश

नई दिल्ली, 9 मई (हि.स.)। पाकिस्तान के साथ सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच वहां की मुख्य धारा के मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक फर्जी दावों की बाढ़ आ गई है। फर्जी वीडियो और तस्वीरों के माध्यम से झूठे दावे किए जा रहे हैं। इतना ही नहीं इनके माध्यम से भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा फैलाकर देश में ही नहीं बल्कि विश्व को भी गुमराह करने की कोशिश की जा रही है। सोशल मीडिया पर एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें जम्मू पर पाकिस्तानी हमले का दावा किया जा रहा है।

पीआईबी फैक्ट चेक ने इस झूठ का पर्दाफाश करते हुए कहा कि यह वीडियो मूल रूप से ढाका का है। फरवरी 2025 के समय की एक रिपोर्ट है।

चाइना डेली की एक न्यूज़ रिपोर्ट में झूठा दावा किया गया है कि कश्मीर में कम से कम तीन भारतीय जेट क्रैश हुए हैं। पीआईबी फैक्ट चेक ने बताया कि यह तस्वीर 2019 की एक पुरानी घटना की है।

यहां 2019 की एक न्यूज़ रिपोर्ट है। यह एक समन्वित प्रचार अभियान का हिस्सा है जिसका उद्देश्य लोगों में दहशत फैलाना और उन्हें गुमराह करना है।

इसके साथ

पाकिस्तानी सोशल मीडिया हैंडल दावा कर रहे हैं कि मुजफ्फराबाद में सुखोई एसयू-30 एमकीआई को मार गिराया गया, जिसमें एक भारतीय पायलट जिंदा पकड़ा गया। पीआईबी फैक्ट चेक ने बताया कि

भारतीय वायु सेना का यह सुखोई एसयू-30एमके आई 14 अक्टूबर, 2014 को महाराष्ट्र के पुणे-अहमद नगर राजमार्ग के पास कुलवाड़ी गांव के उंद्रे वस्ती में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह उस समय की तस्वीर है जिसे मौजूदा स्थिति से जोड़ कर देखा जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी

   

सम्बंधित खबर