
-ऑल इंडिया रैंक 536 हासिल कर बढ़ाया राज्य का मान
देहरादून, 2 जून (हि.स.)। एलेन करियर इंस्टीट्यूट, देहरादून के छात्र केशव मित्तल ने प्रतिष्ठित जेईई एडवांस्ड-2025 परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑल इंडिया रैंक (एआईआर) 536 हासिल कर राज्य का मान बढ़ाया है। वह देहरादून जोन में प्रथम स्थान पर रहे हैं। केशव की इस उल्लेखनीय सफलता पर इंस्टीट्यूट में केक काटकर उत्सव मनाया गया और उन्हें फूलमालाओं से सम्मानित किया गया।
सोमवार को बल्लीवाला स्थित एलेन करियर इंस्टीट्यूट के सेंटर हेड विनय माकिन ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष जईई एडवांस्ड परीक्षा 18 मई को आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में कुल 1,87,223 छात्र उपस्थित हुए, जिनमें से 1,43,810 पुरुष और 43,413 महिलाएं थीं। परीक्षा का आयोजन आईआईटी कानपुर द्वारा किया गया था। उन्होंने बताया कि केशव मित्तल ने शीर्ष आईआईटी में कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करना चाहते हैं। केशव एनएसएटी के लिए नवंबर 2024 में आयोजित ओसीएससी के लिए भी चयनित हुए थे।
उन्होंने बताया कि एलेन देहरादून से इस वर्ष कुल 249 छात्रों ने जेईई एडवांस्ड के लिए परीक्षा दी, जिनमें से 143 छात्र सफल हुए। केशव के अलावा शौर्य अग्रवाल, आदित्य त्यागी, कुशाग्र पंत, दिव्यांशु रावत, आदित्य अग्रवाल, ईशान गुप्ता, निखिल यादव आदि ने भी सफलता अर्जित की है।
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pokhriyal