प्रधानमंत्री के 75वें जन्मदिन पर मातृगया तीर्थ सिद्धपुर में निर्मित ‘मातृश्री हीराबा सरोवर’ का मुख्यमंत्री ने किया लोकार्पण
- Admin Admin
- Sep 18, 2025


गांधीनगर, 18 सितंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 75वें जन्मदिवस पर मातृगया तीर्थ सिद्धपुर में निर्मित मातृश्री हीराबा सरोवर का लोकार्पण किया।
राज्य सूचना विभागने अपने बयान में बताया कि राज्य सरकार के नर्मदा, जल संसाधन, जलापूर्ति और कल्पसर विभाग ने लोकमाता सरस्वती के नवसर्जन प्रयास के अंतर्गत इस मातृश्री हीराबा सरोवर का निर्माण किया गया है।
राज्य सरकार और धोलकिया फाउंडेशन के फुलीबा ट्रस्ट के सहयोग से सरस्वती नदी के पुनर्जीवन के लिए शुरू किए गए इस सफल कार्य के परिणामस्वरूप माधुपावड़िया चेकडैम के निचले इलाकों का कटाव रूकेगा। 450 लाख घनफुट से अधिक पानी का संग्रहण होने के कारण आसपास के 150 हेक्टेयर क्षेत्र को सिंचाई का प्रत्यक्ष या परोक्ष भी मिलेगा। इसके अलावा, निकट स्थित 20 से अधिक रिचार्ज वेल का भूमिगत जल भी ऊंचा उठेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने बचपन में माता हीराबा को पानी के लिए कष्ट झेलते देखा था, उस वेदना की अनुभूति से ही उन्होंने बतौर मुख्यमंत्री उत्तर गुजरात सहित पूरे गुजरात को पानी की समस्या से मुक्त कराने का संकल्प लिया था।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस विचार को वास्तविक रूप देने के लिए नरेन्द्र मोदी ने 2005 में ऋषि पंचमी के पवित्र दिन पर लोकमाता सरस्वती में पुण्य सलिला नर्मदा और साबरमती नदियों के नीर का जलाभिषेक सरस्वती नर्मदा महा संगम में किया था और नदियों के एकीकरण के प्रोजेक्ट की राज्य में प्रथम ऐतिहासिक पहल शुरू की थी।
उन्होंने प्रधानमंत्री द्वारा माता का ऋण स्वीकार करने के लिए चलाए गए ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान और पानी के संचयन और संग्रहण के लिए ‘कैच द रेन’ जैसे पर्यावरण-उन्मुख अभियानों में शामिल होने का भी प्रेरक आह्वान किया।
इस अवसर पर सिद्धपुर के जनप्रतिनिधि और उद्योग मंत्री बलवंतसिंह राजपूत तथा जल आपूर्ति एवं जल संसाधन मंत्री कुंवरजीभाई बावळिया, पर्यटन मंत्री मुळुभाई बेरा, सांसद भरतसिंह डाभी, विधायक लविंगजी ठाकोर, कई पदाधिकारी और अधिकारी, संगठन के पदाधिकारियों सहित बड़ी संख्या में सिद्धपुर और आसपास के गांवों के लोग उपस्थित रहे।
------------------
हिन्दुस्थान समाचार / Abhishek Barad



