प्रधानमंत्री ने बालासाहेब ठाकरे को पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि 

नई दिल्ली, 17 नवंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को बालासाहेब ठाकरे को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने बालासाहेब को एक दूरदर्शी व्यक्ति बताया, जिन्होंने महाराष्ट्र के विकास और मराठी लोगों के सशक्तीकरण के लिए काम किया।

एक्स पर एक पोस्ट में प्रधानमंत्री ने कहा, “मैं महान बालासाहेब ठाकरे को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। वह एक दूरदर्शी व्यक्ति थे, जिन्होंने महाराष्ट्र के विकास और मराठी लोगों के सशक्तीकरण के लिए काम किया। वह भारतीय संस्कृति और लोकाचार के गौरव को बढ़ाने में दृढ़ विश्वास रखते थे। उनकी निर्भीक आवाज़ और अटूट भावना पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी।”

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा

   

सम्बंधित खबर