प्रधानमंत्री मोदी ने बार्ट डी वेवर को बेल्जियम के प्रधानमंत्री का पदभार ग्रहण करने पर बधाई दी
- Admin Admin
- Feb 04, 2025
नई दिल्ली, 4 फ़रवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज बार्ट डी वेवर को बेल्जियम के प्रधानमंत्री का पदभार ग्रहण करने पर बधाई दी। मोदी ने भारत-बेल्जियम संबंधों को और मजबूत करने तथा वैश्विक मामलों पर सहयोग बढ़ाने के लिए मिलकर काम करने का विश्वास व्यक्त किया।
सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा, “प्रधानमंत्री बार्ट डी वेवर को पदभार ग्रहण करने पर हार्दिक बधाई। मैं भारत-बेल्जियम संबंधों को और मजबूत करने तथा वैश्विक मामलों पर हमारे सहयोग को बढ़ाने के लिए मिलकर काम करने के लिए तत्पर हूं। आपके सफल कार्यकाल की कामना करता हूं।”
---------
हिन्दुस्थान समाचार / दधिबल यादव