धुबड़ी में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तनाव: मंदिर में गोमांस मिलने के संदेह से बवाल
- Admin Admin
- Jun 08, 2025

धुबड़ी (असम), 8 जून (हि.स.)। गोलकगंज के नालिया चौकी क्षेत्र अंतर्गत केदार इलाके में स्थित एक सौ साल पुराने हरिमंदिर में बीती रात के समय जानबूझकर गोमांस रखे जाने के संदेह के चलते इलाके में तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि यह एक सुनियोजित साजिश थी। घटना की जानकारी मिलते ही अखिल असम कोच राजबंशी छात्र संघ (आक्रासू) और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने नालिया पुलिस चौकी का घेराव कर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इससे इलाके में तनाव और अधिक बढ़ गया।
मंदिर समिति के अध्यक्ष और सचिव ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए नालिया पुलिस चौकी में एफआईआर दर्ज कराई है।
घटना की सूचना मिलते ही गोलकगंज के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और गोलकगंज थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में लिया।
पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इलाके में एहतियातन सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश