प्रधानमंत्री मोदी ने समाज की सेवा और राष्ट्र को मजबूत करने के लिए राष्ट्र प्रथम नीति को प्राथमिकता दी

श्रीनगर, 8 मार्च (हि.स.)। कुपवाड़ा से जेकेएपी नेता चौधरी मुश्ताक अहमद बजाड़ भाजपा में शामिल हुए।

कुपवाड़ा से ताल्लुक रखने वाले जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी के वरिष्ठ गुज्जर नेता चौधरी मुश्ताक अहमद बजाड़ जम्मू के त्रिकुटा नगर स्थित पार्टी मुख्यालय में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए।

जम्मू-कश्मीर भाजपा के अध्यक्ष सत शर्मा सीए ने अपने समर्थकों के साथ नए सदस्य का स्वागत किया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री प्रिया सेठी, एसटी मोर्चा के अध्यक्ष चौधरी रोशन हुसैन और मोर्चा के उपाध्यक्ष चौधरी फरीद बजाड़ भी मौजूद थे।

इस अवसर पर नए सदस्य का स्वागत करते हुए सत शर्मा ने समाज और राष्ट्र की निस्वार्थ सेवा करने के लिए चौधरी मुश्ताक अहमद के भाजपा में शामिल होने के निर्णय की सराहना की। उन्होंने कहा कि विभिन्न राजनीतिक और सामाजिक संगठनों के प्रमुख व्यक्ति आज भाजपा की विचारधारा और नीतियों का समर्थन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्र प्रथम की नीति को प्राथमिकता देते हुए राष्ट्र में एक नया राजनीतिक ढांचा खड़ा किया है जो केवल अपने लिए भाग्य बनाने के बजाय समाज की सेवा और राष्ट्र को मजबूत करने की इच्छा रखता है। आज हर गुजरते दिन के साथ संगठन न केवल जम्मू में बल्कि कश्मीर में भी समाज में अपनी जड़ें मजबूत कर रहा है और उन्होंने इस उपलब्धि को निस्वार्थ पार्टी कार्यकर्ताओं के समर्पित प्रयासों को समर्पित किया। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता अपने आप में एक संस्था का प्रतिनिधित्व करता है और समाज में निस्वार्थ सेवा की निशानी पर खड़ा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता

   

सम्बंधित खबर