प्रधानमंत्री 11 अप्रैल को आनंदपुर धाम का करेंगे दौरा, मप्र में अमित शाह के इस माह दो कार्यक्रम
- Admin Admin
- Apr 08, 2025

- केन्द्रीय मंत्री गडकरी 10 को राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का बदनावर से करेंगे लोकार्पण और भूमि-पूजन
- नई दिल्ली में लाल किला प्रांगण में 12-13-14 अप्रैल को होगी सम्राट विक्रमादित्य महानाट्य की प्रस्तुति
भोपाल, 8 अप्रैल (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 11 अप्रैल को अशोकनगर जिले की ईसागढ़ तहसील स्थित आनंदपुर धाम का दौरा करेंगे और केन्द्रीय गृह तथा सहकारिता मंत्री अमित शाह का 13 अप्रैल को भोपाल और 17 अप्रैल को नीमच का दौरा करेंगे। इसके अलावा केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी 10 अप्रैल को धार जिले के बदनावर में प्रदेश की विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण और भूमि-पूजन करेंगे।
यह जानकारी मंगलवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंत्रि-परिषद की बैठक से पहले मंत्रियों को संबोधित करते हुए दी।मुख्यमंत्री डॉ शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी 11 अप्रैल को अशोकनगर जिले की ईसागढ़ तहसील स्थित आनंदपुर धाम में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। मुख्यमंत्री ने बताया कि केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह 13 अप्रैल को भोपाल आएंगे औरउनकी उपस्थिति में राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड और दुग्ध संघ के बीच स्थानीय रवीन्द्र भवन में एक अनुबंध पर हस्ताक्षर होंगे। साथ ही प्रदेश में सहकारिता गतिविधियों की समीक्षा भी की जाएगी। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह 17 अप्रैल को नीमच दौरा भी प्रस्तावित है।
मुख्यमंत्री डॉ सरमा ने बताया कि 12-13-14 अप्रैल को दिल्ली के लाल किला प्रांगण में आयोजित विक्रमोत्सव में सम्राट विक्रमादित्य महानाट्य की प्रस्तुति होगी। उन्होंने मंत्रि-परिषद के साथियों से इस कार्यक्रम में सहभागिता करने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि केन्द्रीय सड़क और परिवहन मंत्रालय से प्रदेश को चार हजार 303 करोड़ रुपये से अधिक की सौगातें मिली हैं। राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण के अंतर्गत 4 कार्यों की स्वीकृति दी गई है। इसमें 1227 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला 28.5 किलोमीटर लंबा ग्वालियर पश्चिमी बायपास, 1426 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला संदलपुर- नसरूल्लागंज बायपास, 330 करोड़ रुपये लागत का राहतगढ़ बरखेड़ी बायपास और 688 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला सागर बायपास शामिल है। मुख्यमंत्री ने बताया कि केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी 10 अप्रैल को धार जिले के बदनावर में प्रदेश की विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण और भूमि-पूजन करेंगे।
मुख्यमंत्री ने बताया कि मंदसौर, दमोह, मुरैना और नरसिंहपुर में इस वर्ष एग्रोविजन का आयोजन किया जाएगा। इसमें कृषि, कृषि अभियांत्रिकी, उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण, कृषि विश्वविद्यालय, दुग्ध महासंघ, सहकारिता, पशुपालन और पंचयत एवं ग्रामीण विभाग सहभागिता करेंगे। उन्होंने कहा कि किसानों को उनके उपार्जन का सही दाम दिलवाने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। चना, मसूर, सरसों, तुअर और गेहूं का उपार्जन आरंभ कर दिया गया है। मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में न्यूनतम समर्थन मूल्य व बोनस मिलाकर 2600 रुपये प्रति क्विंटल की दर पर गेहूं उपार्जित किया जा रहा है। अब तक 21.36 लाख मीट्रिक टन गेहूं का उपार्जन हो चुका है और 2 लाख 49 हजार किसानों को 4 हजार 12 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है। गेहूं का उपार्जन पांच मई तक चलेगा। मुख्यमंत्री ने मसूर, सरसों, तुअर उपार्जन के लिए जारी गतिविधियों की भी जानकारी दी।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर