पानीपत में लिफ्ट के बहाने बैठे युवक ने बाइक सवार के बैग से उड़ाए 80 हजार रुपए
- Admin Admin
- Apr 09, 2025

पानीपत, 9 अप्रैल (हि.स.)। पानीपत में लालबत्ती चौक पर एक बाइक सवार से लिफ्ट लेकर बैठे युवक ने बैग से 80 हजार रुपए चुरा लिए। बाइक चालक अपने बेटे की दवाई लेने जा रहा था। जब वह दवाई लेकर पैसे देने लगा तो बैग में रुपए गायब मिले। जिसके बाद उसने मामले की शिकायत पुलिस को दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर चोरी का केस दर्ज कर लिया है।
पुराना औद्योगिक थाना पुलिस को दी शिकायत में सूरज ने बताया कि वह गांव कुराड़ का रहने वाला है। वह एक कंपनी में कंप्यूटर ऑपरेटर की नौकरी करता है। मंगलवार की शाम करीब सवा छह बजे उसने जीटी रोड के पास एक बैंक के एटीएम से अपने खाते से 50 हजार रुपए निकलवा कर अपने बैग में रखे थे। उसके बैग में पहले भी 30 हजार रुपए रखे थे। वह अपने बेटे की दवाई लेने के लिए हरिनगर जाने के लिए लालबत्ती चौक से निकला था। यहां चौक पर ही एक युवक ने उससे लिफ्ट मांगी। जब वे प्रभाकर अस्पताल के पास पहुंचे, तो युवक ने बाइक रुकवाई और वही नीचे उतर गया। इसके बाद सूरज दवाई लेने हरिनगर पहुंचा। जहां उसने देखा कि बैग से 80 हजार रुपए गायब मिले। पुलिस ने देर रात को चोरी का मामला दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा