भारत के लिए डॉ. मनमोहन सिंह की सेवाओं को सदैव याद रखा जाएगा : प्रधानमंत्री मोदी

नई दिल्ली, 28 दिसंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को निगमबोध घाट पर अंतिम श्रद्धांजलि देने के बाद कहा कि डॉ. सिंह की देश सेवा को सदैव याद रखा जाएगा।

प्रधानमंत्री मोदी ने श्मशान घाट पर डॉ. सिंह को अंतिम श्रद्धांजलि देने की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर साझा करते हुए लिखा, “पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की। भारत के लिए उनकी सेवाओं को सदैव याद रखा जाएगा।”

उल्लेखनीय है कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का आज निगमबोध घाट पर पूरे राजकीय सम्मान और सिख परंपरा के साथ अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार से पहले उन्हें 21 तोपों की सलामी दी गई और सिख धर्मगुरुओं और परिवार के सदस्यों ने गुरबानी का पाठ किया। इससे पूर्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने श्मशान घाट पर पूर्व प्रधानमंत्री को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार

   

सम्बंधित खबर