हिसार : मुख्यमंत्री स्कूल सौंदर्यीकरण प्रतियोगिता में नंगथला स्कूल अव्वल
- Admin Admin
- Jan 11, 2025
हिसार, 11 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री स्कूल सौंदर्यीकरण प्रतियोगिता में खंड
अग्रोहा के पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नंगथला ने प्रथम स्थान प्राप्त
किया। इस प्रतियोगिता में अग्रोहा खंड के सभी विद्यालयों के निरीक्षण के लिए बीईओ अमनदीप
सिंह व बीआरसी ईश्वर सिंह के सानिध्य में कमेटी गठित की गई। कमेटी ने अग्रोहा खंड के सभी विद्यालयों का निरीक्षण किया और पीएम श्री राजकीय
वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नंगथला के शैक्षणिक वातावरण, उच्च कोटि का प्रबंधन, शुद्ध
जल व्यवस्था, स्वास्थ्य सफाई आदि के साथ-साथ खेल के मैदान व स्वच्छ शौचालय व्यवस्था
अत्यधिक सराहनीय पाए।
उत्तम व्यवस्था को लेकर नंगथला विद्यालय को प्रथम स्थान प्रदान
किया गया। विद्यालय की प्राचार्या अनीता ने शनिवार को निर्णायक कमेटी का धन्यवाद किया
और विद्यालय के कर्मठ स्टाफ सदस्यों की मेहनत और लग्न से सर्वोत्तम परिणाम की सराहना
की। उन्होंने विद्यालय की उपलब्धियां बताई कि इस विद्यालय में स्वच्छ जल प्रबंधन, सोलर
लाइट, इनवर्टर सीसीटीवी कैमरे, खुले हवादार कमरे स्मार्ट बोर्ड क्लास आदि सुविधाएं
भी उपलब्ध हैं। अतः अभिभावकों को विद्यार्थियों का अधिक से अधिक सरकारी विद्यालयों
में प्रवेश दिलाना चाहिए।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर