नेपाल सरकार ने तब्लीगी जमात के आयोजन इज्तेमा पर रोक लगाई

काठमांडू, 12 जनवरी (हि.स.)। इस वर्ष नेपाल के मधेश प्रदेश के रौतहट में होने वाले मुस्लिम धर्म के तब्लीगी जमात के इज्तेमा पर सरकार ने रोक लगा दी है। यह लगातार चौथा वर्ष है जिस पर नेपाल सरकार ने रोक लगाई है।

इस वर्ष नेपाल के मुसलमान समुदाय द्वारा तब्लीगी जमात के इज्तेमा का आयोजन रौतहट में 8-10 फरवरी को आयोजित किया गया था। इसके आयोजन की अनुमति और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन से अनुमति की मांग की गई थी।

आयोजन समिति के तरफ से विभिन्न मुस्लिम धार्मिक संगठनों ने इसको लेकर गृह मंत्री रमेश लेखक से मुलाकात कर इसकी आयोजन की अनुमति दिए जाने का आग्रह किया था। मुस्लिम आयोग के तरफ से भी सरकार पर लगातार इज्तेमा के आयोजन की अनुमति को लेकर दबाव दिया जा रहा था।

लेकिन रविवार को गृह मंत्रालय के हुई सुरक्षा समिति की बैठक में इज्तेमा की अनुमति नहीं दिए जाने का फैसला किया गया है। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता रामचंद्र तिवारी ने बताया कि सुरक्षा और संवेदनशीलता केंद्यान में रखते हुए इज्तेमा की अनुमति नहीं दी गई है।

यह लगातार चौथा वर्ष है जब नेपाल सरकार ने इज्तेमा करने की अनुमति प्रदान नहीं की है। सन 2020 में नेपाल के सप्तरी जिले में इज्तेमा का आयोजन में डेढ़ लाख से अधिक तब्लीगी जमात के इकठ्ठा होने और यहां से दिल्ली जाने के बाद उस वर्ष कोरोना फैलने को एक प्रमुख कारण माना गया था। उसके बाद 2021 से 2023 तक हर वर्ष तब्लीगी जमात द्वारा सरकार से अनुमति लिए जाने का प्रयास किया जाता रहा है है लेकिन हर वर्ष सरकार के तरफ से इसे रोक दिया जाता रहा है।

हालांकि मुस्लिम संगठनों द्वारा सरकार के इस फैसले का विरोध किया गया है। मुस्लिम आयोग के अलावा इत्तेहाद मुस्लिम संगठन सहित आधे दर्जन मुस्लिम संगठनों ने बयान जारी कर सरकार के इस फैसले का विरोध किया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास

   

सम्बंधित खबर