पीएम श्री केवी हीरानगर में अत्याधुनिक बाल उद्यान स्थापित
- Admin Admin
- Mar 06, 2025

कठुआ 06 मार्च (हि.स.)। शिक्षा और मनोरंजन के क्षेत्र में पहल करते हुए पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय हीरानगर में अत्याधुनिक बाल उद्यान को स्थापित किया गया। संगठन के जम्मू संभाग के सहायक उपायुक्त अनिल कुमार ने वीरवार को इस उद्यान का उद्घाटन करते हुए इसे विद्यार्थियों को समर्पित किया।
समारोह में विद्यालय प्राचार्य नरिंदर चुम्बर सहित श्री माता वैष्णो देवी यूनिवर्सिटी के पीआरओ जोगेंद्र शर्मा उपस्थित रहे। विद्यालय की प्राचार्य नरिंदर चुम्बर ने यह सुनिश्चित किया कि बच्चों को एक ऐसा खेल उद्यान मिले जो न केवल मनोरंजन का साधन बने बल्कि उनके शारीरिक और मानसिक विकास में भी सहायक हो। विद्यालय प्रशासन, शिक्षकगण, विद्यार्थी और अभिभावक सभी ने इस पहल की प्रशंसा की। सहायक उपायुक्त अनिल कुमार ने अपने सम्बोधन में कहा कि केंद्रीय विद्यालय हीरानगर पूरे संभाग में उदाहरण बनकर उभर रहा है।
उन्होंने इसका श्रेय स्कूल की प्रधानाचार्य को दिया। समारोह के दौरान विद्यालय के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से समा बांध दिया। पारंपरिक नृत्य, सव्चछता पर संगीतमय संदेश, प्राकृति से छेडछाड पर प्रस्तुती ने दर्शकों का मन मोह लिया। इस अवसर पर अभिभावक भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया