प्रधानमंत्री ने पहलगाम आतंकी हमले की जानकारी ली, सुरक्षा समीक्षा के लिए श्रीनगर जाएंगे अमित शाह

नई दिल्ली, 22 अप्रैल (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को सऊदी अरब से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बातचीत कर जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की जानकारी ली। उन्होंने उचित कदम उठाने और घटनास्थल का दौरा करने का निर्देश दिया। हमले में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, “जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले से दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिवार के सदस्यों के साथ हैं। इस जघन्य आतंकी हमले में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा और हम अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करेंगे तथा उन्हें कड़ी से कड़ी सजा देंगे।”

उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को घटना के बारे में जानकारी दी तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। सभी एजेंसियों के साथ तत्काल सुरक्षा समीक्षा बैठक करने के लिए शीघ्र ही श्रीनगर के लिए रवाना होऊंगा।”

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार

   

सम्बंधित खबर