प्रधानमंत्री मोदी ने क्रिश्चियन स्टॉकर को ऑस्ट्रिया के चांसलर के रूप में शपथ लेने पर बधाई दी
- Admin Admin
- Mar 04, 2025

नई दिल्ली, 4 मार्च (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को क्रिश्चियन स्टॉकर को ऑस्ट्रिया के संघीय चांसलर के रूप में शपथ लेने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि भारत-ऑस्ट्रिया संवर्धित भागीदारी आने वाले वर्षों में निरंतर प्रगति करने के लिए तैयार है।
प्रधानमंत्री ने एक्स पोस्ट में लिखा, क्रिश्चियन स्टॉकर को ऑस्ट्रिया के संघीय चांसलर के रूप में शपथ लेने पर हार्दिक बधाई। भारत-ऑस्ट्रिया संवर्धित भागीदारी आने वाले वर्षों में निरंतर प्रगति करने के लिए तैयार है। मैं आपके साथ मिलकर हमारे पारस्परिक रूप से लाभकारी सहयोग को अभूतपूर्व ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए तत्पर हूं।
------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार