खीरी अब प्रतिभा संसाधनों की मोहताज नहीं रहेगी : सीडीओ
- Admin Admin
- Jul 10, 2025

सीएम अभ्युदय क्लासेस का सीडीओ ने किया शुभारंभ
लखीमपुर खीरी, 10 जुलाई (हि.स.)। गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर जिले में शिक्षा और मार्गदर्शन की नई शुरुआत हुई। यहां मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत यूपीएससी और नीट की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए संचालित निशुल्क कोचिंग कक्षाओं का उद्घाटन सीडीओ अभिषेक कुमार ने दीप प्रज्वलन व मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया।
सीडीओ अभिषेक कुमार ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना राज्य सरकार की दूरदर्शी पहल है, जिसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को मार्गदर्शन की कमी न झेलनी पड़े। अब प्रतिभा संसाधनों की मोहताज नहीं रहेगी। उन्हाेंने कहा कि सरकार चाहती है कि हर गांव, हर कस्बे का छात्र यदि आईएएस, पीसीएस या डॉक्टर बनने का सपना देखता है, तो उसके सपनों को सही दिशा और मंच मिल सके।
सीडीओ ने खुद थामी शिक्षक की भूमिका
कोचिंग कक्षाओं का फीता काटकर उद्घाटन करने के बाद सीडीओ अभिषेक कुमार स्वयं कक्षा में पहुंचे और विद्यार्थियों से सीधे संवाद किया। उन्हें आईएएस, पीसीएस, व नीट जैसी परीक्षाओं में सफल होने के लिए जरूरी रणनीति, आत्ममंथन और अनुशासन के सूत्र बताए। इस दौरान वे एक शिक्षक की भूमिका में नजर आए और बच्चों को कहा कि अगर लगन सच्ची हो तो कोई परीक्षा कठिन नहीं, मेहनत को दिशा देना ही सफलता की कुंजी है।
सुनियोजित तैयारी, चयनित शिक्षक
सीडीओ अभिषेक कुमार के मार्गदर्शन में कोचिंग संचालन हेतु शिक्षकों के चयन की प्रक्रिया समयबद्ध ढंग से पूरी की गई। यूपीएससी के लिए 12 व नीट के लिए 8 शिक्षक चयनित किए गए हैं, जो अपने शेड्यूल के अनुसार नित्य नियमित कक्षाएं संचालित करेंगे।
कार्यक्रम में डायट प्राचार्य डॉ. सीमा शुक्ला, जिला समाज कल्याण अधिकारी वंदना सिंह, विकास तेजस्वी मिश्रा सहित बड़ी संख्या में शिक्षकगण व विद्यार्थी उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / देवनन्दन श्रीवास्तव