POLICEMAN ATTACK पुलिसकर्मी के साथ की गई मारपीट शिकायत पर दर्ज हुआ मामला
- editor i editor
- Dec 12, 2024
POLICEMAN ATTACK गांधी नगर पुलिस ने एसओजी जम्मू में तैनात एक पुलिसकर्मी की शिकायत पर मामला दर्ज किया है। जिसमें बताया गया कि उसके साथ मारपीट की गई है। पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।जानकारी के अनुसार आसिफ अली खान जोकि एसओजी में तैनात है। उसकी तरफ से पुलिस को शिकायत दी गई। उसने पुलिस को बताया कि वह टीम के साथ रेलवे स्टेशन की तरफ ड्यूटी पर जा रहा था। रास्ते में एक कार बाले के साथ बहस हो गई। वह हार्न बजाने को लेकर विरोध कर रहा था। जिसके बाद कार चालक रंजीत सिंह ने एक साथी के साथ मिलकर उसके साथ धक्कामुक्की की है। पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है। उसके बाद ही बाकी बातों का पता चलेगा।
कठुआ पुलिस ने नितिन राजपूत निवासी बडाला की शिकायत पर मामला दर्ज किया है। उसने बताया कि वह उस पर एक ग्रुप ने मिलकर हमला किया है। उसने बताया कि जोगिन्द्र सिंह ने साथियों के साथ मिलकर हमला किया है। पुलिस जांच करने में लगी हुई है। आरएस पुरा पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर उसके ससुरालियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। महिला ज्योंति बाला निवासी गेगिया की तरफ से पुलिस को शिकायत दी गई है। पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है। इसी प्रकार से नवाबाद पुलिस ने भी एक छात्र की शिकायत पर मामला दर्ज किया है। साइंस कालेज के छात्र दनिश पुत्र रामपाल निवासी पटोली मंगोत्रिया की तरफ से पुलिस को शिकायत दी गई है। उसने बताया कि उस पर अभिशेक ने अपने साथियों के साथ मिलकर हमला किया है।