पहलगाम आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब मिलना चाहिए- कांग्रेस

श्रीनगर, 23 अप्रैल (हि.स.)। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के राष्ट्रीय महासचिव और सांसद केसी वेणुगोपाल ने बुधवार को पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की और कहा कि इसका मुंहतोड़ जवाब मिलना चाहिए।

इस घटनाक्रम से जुड़े आधिकारिक सूत्रों के अनुसार पत्रकारों से बात करते हुए वेणुगोपाल ने कहा कि यह एक चौंकाने वाली और निंदनीय घटना है और पूरा देश मृतकों के परिवारों के साथ एकजुटता व्यक्त करने के लिए एकजुट है।

उन्होंने कहा कि देश इस हमले पर चुप नहीं बैठ सकता क्योंकि इसका मुंहतोड़ जवाब मिलना चाहिए। उन्होंने कहा पार्टी नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने भी केंद्रीय गृह मंत्री और जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री से बात की और उन्हें बताया कि वे दुख की इस घड़ी में देश के साथ खड़े हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता

   

सम्बंधित खबर