न्यू क्लब में 2 नवम्बर को आयोजित होगी चित्रकला प्रतियोगिता

-नर्सरी से 12 वीं कक्षा तक के विद्यार्थी कर सकेंगे प्रतिभाग

नैनीताल, 30 अक्टूबर (हि.स.)। नगर के मल्लीताल स्थित न्यू क्लब के टेनिस कोर्ट में आगामी रविवार 2 नवम्बर को प्रातः 9.30 बजे से चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।

चार वर्गों में आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता के वरिष्ठ में कक्षा 10, 11 एवं 12 के विद्यार्थी शामिल होंगे, जबकि मध्यम वर्ग में कक्षा 7, 8 एवं 9 के विद्यार्थियों की भागीदारी रहेगी। इन वर्गों के लिए विषय प्रतियोगिता प्रारंभ होने के समय घोषित किए जाएंगे।

वहीं कक्षा 4, 5 एवं 6 के कनिष्ठ वर्ग तथा कक्षा 1, 2 एवं 3 के सब-जूनियर वर्ग में विद्यार्थी अपनी रुचि के अनुरूप विषय चुनकर चित्रण कर सकेंगे। साथ ही गैर-प्रतियोगिता वर्ग में नर्सरी एवं केजी के विद्यार्थी भी भाग ले सकेंगे। क्लब के सचिव रितेश साह ने बताया कि प्रतियोगिता में नैनीताल, भवाली, भीमताल एवं ज्योलीकोट क्षेत्र के विद्यालयों के विद्यार्थी प्रतिभाग करेंगे।

बताया कि प्रतियोगिता का उद्देश्य बाल प्रतिभाओं में सृजनात्मकता एवं कलात्मक अभिव्यक्ति को प्रोत्साहित करना है।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

   

सम्बंधित खबर