पाक पीएम ने आईएमएफ प्रमुख से की मुलाकात, बोले- विस्तारित फंड सुविधा पर रहा सकारात्मक रुख

दुबई, 12 फरवरी (हि.स.)। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने दुबई में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की प्रबंध निदेशक क्रिस्टालिना जॉर्जीवा से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि बैठक में क्रिस्टालिना का रुख सात बिलियन डॉलर की विस्तारित फंड सुविधा (ईएफएफ) पर सकारात्मक रहा। आईएमएफ के अधिकारियों ने बेलआउट पैकेज के लिए कई शर्तें सामने रखी हैं। दरअसल, आईएमएफ की तकनीकी टीम इस समय पाकिस्तान के दौरे पर है। वहीं आईएमएफ ने पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को बेहतर करने के लिए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को कोशिशों की सराहना भी की है।

पाकिस्तान के प्रमुख समाचार पत्र 'डॉन' ने पाक प्रधानमंत्री कार्यालय के बयान के हवाले से रिपोर्ट में कहा है कि शहबाज शरीफ ने दुबई में विश्व सरकार शिखर सम्मेलन (डब्ल्यूजीएस) 2025 के मौके पर आईएमएफ प्रमुख के साथ बैठक की। बैठक में दोनों ने पाकिस्तान में संचालित आईएमएफ कार्यक्रम और सरकार के व्यापक सुधार एजेंडे के माध्यम से हासिल की गई व्यापक आर्थिक स्थिरता पर चर्चा की। बैठक में संरचनात्मक सुधारों को लागू करने और राजकोषीय स्थिरता बनाए रखने पर ध्यान केंद्रित किया गया।

इस मुलाकात के बाद आईएमएफ की प्रबंध निदेशक क्रिस्टालिना जॉर्जीवा ने पाकिस्तान के सुधार प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि आर्थिक विकास व रोजगार सृजन की दिशा में हो रहे प्रयासों का आईएमएफ समर्थन करता है।

आईएमएफ प्रमुख का यह बयान ऐसे समय में आया है जब आईएमएफ की टीम पाकिस्तान में प्रशासनिक और आर्थिक सुधारों की प्रगति की समीक्षा कर रही है। पाकिस्तान ने पिछले वर्ष आर्थिक संकट से उबरने के लिए 07 अरब अमेरिकी डॉलर के आईएमएफ कार्यक्रम पर सहमति व्यक्त की थी।

पाकिस्तान के वित्त मंत्री मुहम्मद औरंगजेब ने आईएमएफ प्रमुख द्वारा सरकार की आर्थिक नीतियों और सुधारों की सराहना किए जाने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि आईएमएफ के समर्थन से देश में आर्थिक स्थिरता का मार्ग प्रशस्त हो रहा है और विकास की नई संभावनाएं खुल रही हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

   

सम्बंधित खबर