राज्यपाल ने राजाजी टाइगर रिजर्व में की जंगल सफारी

राजाजी टाइगर रिज़र्व में गुलदार।

देहरादून, 13 फरवरी (हि.स.)। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (रि.) गुरमीत सिंह राजाजी टाइगर रिजर्व के दो दिवसीय भ्रमण पर रहे। इस दौरान उन्होंने राजाजी टाइगर रिजर्व की अद्भुत प्राकृतिक सुंदरता, समृद्ध, जैव विविधता और वन्य जीवों को नजदीक से देखने का अनुभव लिया। राज्यपाल ने हाथी, चीतल, तेंदुआ, दुर्लभ पक्षियों समेत कई वन्यजीवों का दीदार किया।

राज्यपाल ने कहा कि राजाजी टाइगर रिजर्व में दो दिनों के दौरान यहां की शुद्ध हवा में सांस लेना, पक्षियों के मधुर कलरव में खो जाना, कलकल बहती नदियों के संगीत को सुनना और विशाल वृक्षों की शीतल छाया का आनंद लेना एक अविस्मरणीय अनुभव रहा। उन्होंने कहा कि राजाजी टाइगर रिजर्व न केवल उत्तराखण्ड, बल्कि पूरे देश की एक अनमोल प्राकृतिक धरोहर है, जहां अद्वितीय जैव विविधता और वन्यजीवन का अस्तित्व है। उन्होंने कहा कि वन्यजीवों और पर्यावरण के संरक्षण के लिए जनभागीदारी अत्यंत आवश्यक है, ताकि आने वाली पीढ़ियों के लिए यह प्राकृतिक धरोहर सुरक्षित रह सके।

--------------------

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pokhriyal

   

सम्बंधित खबर