पाक एजेंसी से सम्पर्क करने वाले संदिग्धों की तलाश में एटीएस की छापेमारी
- Admin Admin
- Mar 04, 2025

फरीदाबाद में संदिग्ध आतंकी पकड़े जाने के बाद एटीएस ने शुरू की कार्रवाई
लखनऊ, 4 मार्च (हि.स.)। हरियाणा के फरीदाबाद से बीते दिनों संदिग्ध आतंकी अब्दुल रहमान को पकड़े जाने के बाद उत्तर प्रदेश एंटी टेरिस्ट स्क्वायड (यूपी एटीएस) ने संदिग्धों की तलाश को छापेमारी शुरू कर दी है। एटीएस ने आजमगढ़, मऊ और बलिया में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी से सम्पर्क करने वाले लोगों की तलाश में छापेमारी की।
गौरतलब है कि बीते दिनों अयोध्या के मिल्कीपुर निवासी अब्दुल रहमान को गुजरात एटीएस और हरियाणा एसटीएफ ने फरीदाबाद जिले से हिरासत में लिया है।आरोप है कि अब्दुल रहमान पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के संपर्क में था, वहीं वह कथित तौर पर अयोध्या के राम मंदिर को उड़ाने की साजिश रच रहा था।साथ ही पूछताछ में एटीएस को उत्तर प्रदेश के अन्य लोगों के भी उसके संपर्क में रहने की जानकारी मिली है। उसके बाद एटीएस ने प्रदेश भर में जोरदार छापेमारी शुरू कर दी है। एटीएस की टीम ने बीती रात आज़मगढ़ में छापेमारी की और उसके बाद टीम बलिया के लिए रवाना हो गई। सूत्रों का दावा है कि बलिया जिले के तीन युवकों को हिरासत में लिया गया है। जिनके पास से पाकिस्तान से संबंधित ईमेल आईडी प्राप्त होने की जानकारी मिल रही है। आजमगढ़ परिक्षेत्र में एटीएस की टीम ने मंगलवार की सुबह से ही डेरा डाला हुआ है। यूपी एटीएस के अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है कि ऑपरेशन तब तक जारी रहेगा, जब तक पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी से सम्पर्क में आये सभी लोगों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र