पानीपत में सामाजिक सस्थाओं ने पहलगाम के मृतकों को दी श्रद्धांजलि

पानीपत, 25 अप्रैल (हि.स.)। पानीपत के ऐतिहासिक संविधान चौक पर पानीपत नगर की सभी धार्मिक,सामाजिक, शैक्षणिक एवं व्यापारिक संस्थाओं के प्रतिनिधियाें ने शुक्रवार को पहलगाम में हुए नरसंहार के विरोध में एवं नरसंहार के दौरान मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि भेंट की गई। सर्वप्रथम डॉक्टरों की संस्था आई.एम.ए के सभी डॉक्टरों ने आकर संविधान चौक पर शहीदों को पुष्पों के द्वारा एवं मोमबत्ती जलाकर भावांजलि भेंट करते हुए कहा कि इस दुख की घड़ी में राष्ट्र के साथ खड़े हैं।

इस अवसर पर सनातन धर्म संगठन के प्रधान किशन रेवड़ी ने कहा देश की रक्षा के लिए बच्चा-बच्चा तैयार है यदि देश के अंदर कोई भी आपदा आती है या युद्ध जैसी स्थिति बनती है तो देश का एक-एक सनातनी देश के ऊपर निछावर होने के लिए तैयार है। दशहरा कमेटी के प्रधान रमेश माटा ने कहा पाकिस्तान आतंकवाद को बनाने की फैक्ट्री है यदि पाकिस्तान ने आतंकवादी एवं धर्म जिहादी बनाने का ढोंग और षड्यंत्र नहीं छोड़ा तो पाकिस्तान को इसका अंजाम शीघ्र ही भुगतना पड़ेगा ।

इस अवसर पर पूर्व सांसद संजय भाटिया ने कहा कि पाक निर्मित आतंक को जिहादी का नाम देना महा पाप है पाक निर्मित आतंकवाद ही भारत को इस घड़ी की ओर ले गया है लेकिन सरकार इस मैटर में संवेदनशील है और भारत के प्रधानमंत्री 140 करोड़ देशवासियों के रक्षा के लिए संकल्पित है निश्चित तौर पर कुछ दिन में इसका नतीजा भी देशवासियों के सामने आएगा।

पाक घुटने टेकेगा और पाकिस्तान को इस घीलौने हरकत के लिए उचित समय पर उचित जाबाव देने के लिए भारत सरकार तैयार है। विधायक प्रमोद विज के बेटे एवं भाजपा नेता राहुल विज ने कहा कि पाक अधिकृत कश्मीर भारत में शामिल होना चाहिए यह देश की मांग है बच्चा-बच्चा भारत सरकार से इस विषय में खुले मंच से और खुले मन से कहता है कि पाक अधिकृत कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है। उद्योगपति संजय अग्रवाल ने कहा की आने वाले समय में पाकिस्तान की जो दुर्गति होगी वह सारा विश्व देखेगा।

जिला अध्यक्ष भाजपा दुष्यंत भट्ट ने कहा देश बलिदानों में भरा हुआ है पर अब की बार का यह बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। इस कार्यक्रम में दर्शन लाल वाधवा,पार्षद अनिल मदान, डॉ गौरव श्रीवास्तव, कृष्ण रेवड़ी, रमेश माटा, हरि ओम तायल, डॉ.जगजीत आहूजा, संजय कलसी, रमेश चुग, अशोक नारंग,भावना जैन,पार्षद रॉकी गहलोत, पार्षद कमल अरोड़ा ,प्रीतम गुर्जर, पार्षद नवल जिंदल, पूर्व पार्षद सुरेंद्र गर्ग, महेंद्र कंसल, गौरव लिखा, अमित नारंग पार्षद,सुशील भराड़ा, विशाल वर्मा, आदि ने भाग लिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा

   

सम्बंधित खबर