पाकिस्तान एक असफल राष्ट्र, आतंकवाद का मुख्य संचालक -डॉ. ताहिर चौधरी

जम्मू, 12 मार्च (हि.स.)। भाजपा प्रवक्ता डॉ. ताहिर चौधरी ने वैश्विक आतंकवाद में पाकिस्तान की भूमिका की कड़ी आलोचना की है उन्होंने देश को एक असफल राष्ट्र तथा क्षेत्र में आतंकवाद का मुख्य संचालक बताया है।

डॉ. ताहिर चौधरी, भाजपा मीडिया प्रभारी डॉ. प्रदीप महोत्रा ​​तथा भाजपा नेता सुरिंदर सिंह गिली के साथ जम्मू के त्रिकुटा नगर स्थित पार्टी मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।

उनकी यह टिप्पणी बलूचिस्तान में बलूच विद्रोहियों द्वारा हाल ही में जाफर एक्सप्रेस के अपहरण के बाद आई है जिसमें कम से कम 27 उग्रवादियों की मौत हो गई तथा 37 यात्री घायल हो गए।

डॉ. चौधरी ने हमले की निंदा करते हुए कहा कि पाकिस्तान अपनी सीमाओं के भीतर विद्रोही समूहों को नियंत्रित करने में असमर्थ है जिससे क्षेत्र में अस्थिरता बढ़ गई है।

उन्होंने कहा पाकिस्तान आतंकवादी संगठनों के लिए प्रजनन स्थल बना हुआ है जो न केवल अपने नागरिकों के लिए खतरा है बल्कि पड़ोसी क्षेत्रों के लोगों के जीवन को भी खतरे में डालता है। बलूचिस्तान में चल रहे उग्रवाद का जिक्र करते हुए जहां बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) जैसे समूहों ने पाकिस्तानी सैन्य और नागरिक बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया है डॉ. चौधरी ने बताया कि इन उग्रवादियों से निपटने में पाकिस्तान की विफलता शासन और जवाबदेही की कमी को दर्शाती है

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता

   

सम्बंधित खबर