भारत पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास राजबाग में मिला पाकिस्तानी गुब्बारा
- editor i editor
- Dec 13, 2024
भारत पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास राजबाग थाना क्षेत्र में आते गांव लाहड़ी में खेतों से पाकिस्तानी गुब्बारा मिला है। पुलिस चौकी की टीम ने गुब्बारे को कब्जे में ले लिया है। इस पर पीआईए पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरवेज अंकित है। गुब्बारा मिलने के बाद पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार लोगों ने खेतों में गुब्बारे को पकडा देखकर इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मौके पर जाकर उसे जबत कर लिया है। माना जा रहा है कि सीमा पार से हवा के साथ यह गुब्बारा इस तरफ आ गया होगा। पहले भी इस प्रकार की कई घटनाएं पेश आ चुकी है।