पलवल: बीस लाख की रंगदारी मांगने वाले छह आरोपी गिरफ्तार

पलवल, 8 मई (हि.स.)। जिले में मिट्टी डालने वाली कंपनी के ठेकेदार से बीस लाख रुपए की रंगदारी मांगने के मामले में गदपुरी पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने ठेकेदार और उनके ड्राइवरों के साथ मारपीट की और हथियार दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

गदपुरी थाना प्रभारी अश्वनी कुमार ने गुरूवार को जानकारी देते हुए बताया कि गुरुग्राम निवासी पीड़ित ठेकेदार की कंपनी मिट्टी डालने का काम करती है। पांच मई की रात को ठेकेदार अपनी गाड़ियों में मिट्टी भरकर धतीर गांव स्थित कंपनी जा रहे थे। तभी दो गाड़ियों में सवार 10-12 अज्ञात युवकों ने कंपनी के बाहर उनका रास्ता रोक लिया। बदमाशों ने ठेकेदार और ड्राइवरों के साथ मारपीट की और हथियार दिखाकर 20 लाख की रंगदारी मांगी। पैसे न देने पर जान से मारने और मिट्टी डालने का काम रोकने की धमकी दी। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि बदमाश आपस में होराम, दिनेश, कपिल, बिट्टू, केडी, गौरव और सौरव जैसे नाम ले रहे थे।

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए होराम, दीपक, दिनेश, योगेश, रवि और अंकित को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि मुख्य आरोपी होराम का पिता सतबीर धतीर गांव का निवासी है और वह भी मिट्टी डालने वाली कंपनी में काम करता है। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। गदपुरी पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि बाकी फरार आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग

   

सम्बंधित खबर